×

Siddharthnagar News: विक्रम संवत 2082 हिन्दू नव वर्ष के स्वागत की तैयारी पूर्ण, कल होगा डुमरियागंज महोत्सव 2025 का आयोजन

Siddharthnagar News: धर्म रक्षा मंच के संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी सनातन समाज के लोगों से कार्यक्रम में सम्मलित होने का आवाहन किया है।

Intejar Haider
Published on: 28 March 2025 10:12 AM
Siddharthnagar News: विक्रम संवत 2082 हिन्दू नव वर्ष के स्वागत की तैयारी पूर्ण, कल होगा डुमरियागंज महोत्सव 2025 का आयोजन
X

विक्रम संवत 2082 हिन्दू नव वर्ष के स्वागत की तैयारी पूर्ण   (photo: social media ) 

Siddharthnagar News: धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में आगामी 29 मार्च दिन शनिवार को चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर राप्ती नदी तट स्थित परशुराम वाटिका में डुमरियागंज महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाना हैं। उक्त कार्यक्रम के तैयारी को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण व बैठक कर कार्यक्रम की सफलता की रूपरेखा बनाई। इस दौरान उन्होंने सभी को जिम्मेदारियां देते हुए कार्यक्रम में भव्यता प्रदान करने की दिशा में कार्य करते हुए कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया।

धर्म रक्षा मंच के संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी सनातन समाज के लोगों से कार्यक्रम में सम्मलित होने का आवाहन किया है। इस दौरान प्रचार प्रसार व्यवस्था हेतु नरेंद्र मणि त्रिपाठी, डा. दशरथ चौधरी, लवकुश ओझा, गायक व मंच व्यवस्था धर्मराज वर्मा, चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, प्रसाद व्यवस्था के प्रभारी मधुसूदन अग्रहरि, रमन सिंह, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, लालजी शुक्ला, रघुनंदन पाण्डेय, राजन अग्रहरि, पप्पू श्रीवास्तव, कैमरा व ड्रोन की व्यवस्था में शत्रुहन सोनी, छप्पन भोग प्रसाद की व्यवस्था में शंभू अग्रहरि, झण्डा की व्यवस्था में हरीश पाण्डेय, सेल्फी प्वाइंट रंगोली की व्यवस्था में अजय अग्रहरि, जूता चप्पल की व्यवस्था में दीपू सिंह, पूजा सामग्री की व्यवस्था चंदन सिंह, घनश्याम गौड़, विराट सोनी, राहुल बाल्मीकि, विशाल अग्रहरि, अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु संतोष गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव, अभिषेक त्रिपाठी, रोहित सोनी, भोला सोनी, मोहित यादव, रामचंद्र यादव, राजेश शर्मा, अवधेश चौधरी, दरोगा दुबे, डंपू पाण्डेय, बब्बू पाठक, अर्जुन, राकेश, कृपाल आदि को जिम्मेदारियां देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story