TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: मेले के तीसरे व अंतिम दिन योगी सरकार के लोक कल्याणकारी नीतियों पर हुई चर्चा, लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में प्रदर्शनी एवं मेले के अंतिम दिन मरियागंज तहसील परिसर में तीन प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया।
Yogi government public welfare (Photo: Social Media)
Siddharthnagar News: डुमरियागंज तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी व मेले के आखिरी दिन तहसील सभागार में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को गिनाया गया, और सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी व मेले का विधिवत अवलोकन किया
मेले के आखिरी दिन पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने एसडीएम डा. संजीव दीक्षित के साथ सरकार के आठ वर्ष पूरे हो जाने के उपरांत लगाए प्रदर्शनी व मेले का विधिवत अवलोकन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह को बरगद का पौधा भेंटकर की गई। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास योजनाओं के बारे में अपने समय में क्षेत्र में कराये गये विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश वही है, लेकिन बीते 8 वर्षों में हुए विकास कार्यों से उत्तर प्रदेश की पहचान पूरी तरह से बदल चुकी है। सुरक्षा, सुशासन, समृद्धि और सनातन संस्कृति के क्षेत्र में जो पहचान आज बनी है, उसका एहसास उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा भारत कर रहा है। उन्होंने कानून व्यवस्था में सुधार को सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।
दिशा में सबका साथ सबका विकास
उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाएं और उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। सरकार का मुख्य उद्देश्य हैं कि समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ मिले। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार गरीबों और पिछड़ों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य कर रही हैं। एसडीएम डा. संजीव दीक्षित ने बताया कि सरकार का यह प्रयास है कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।
आयोजित मेडिकल कैंप में जांच कर निःशुल्क दवा भी वितरित
प्रदर्शनी व मेले के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है। मेले में आयुष विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में 321 लोगों का जांच कर निःशुल्क दवा भी वितरित किया गया व विभिन्न योजनाओं के 112 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी से संबंधित पंपलेट व पुस्तिका वितरित की गईं। कार्यक्रम में लवकुश ओझा, धर्मराज वर्मा, चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, मधुसुदन अग्रहरि, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय आदि ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
ये रहें मौजूद
इस दौरान तहसीलदार रविकुमार यादव, नायब तहसीलदार बिंद्रेश गुप्ता, बीडीओ कार्तिकेय मिश्र, आलोक दत्त उपाध्याय, ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, राजन गुप्ता, सीओ बृजेश कुमार वर्मा, एसओ श्याम सुंदर तिवारी, पूर्ति निरीक्षक मुकेश प्रसाद, एबीएसए संजय कुमार, राजेश कुमार, एआरओ अखिलेश, लालकृष्ण श्रीवास्तव, संजय वरुण, आबिद रिज़वी, महंत मिश्रा, सुधांशु अग्रहरि, अर्पित सिंह, अर्पित द्विवेदी, विवेक विश्वकर्मा, राजेश जायसवाल आदि सहित समस्त विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहें।