×

Siddharthnagar News: जावेद ने अमेरिका में किया नाम रौशन, फ्लोरिडा वेस्ट यूनिवर्सिटी में रिसर्च असिस्टेंट के पद पर हुआ चयन

Siddharthnagar News: बीते 4 दिसंबर को इसी गांव के फरमान हैदर(24) का अमेरिका के फ्लोरिडा वेस्ट यूनिवर्सिटी में रिसर्च अस्सिटेंट के पद पर चयन हुआ है। जिससे गांव सहित क्षेत्र में वासियों में खुशी की लहर है।

Intejar Haider
Published on: 9 Dec 2024 12:25 PM IST
Siddharthnagar News: जावेद ने अमेरिका में किया नाम रौशन, फ्लोरिडा वेस्ट यूनिवर्सिटी में रिसर्च असिस्टेंट के पद पर हुआ चयन
X

जावेद का फ्लोरिडा वेस्ट यूनिवर्सिटी में रिसर्च असिस्टेंट के पद पर हुआ चयन  (फोटो: सोशल मीडिया )

Siddharthnagar News: हल्लौर के एक लाल ने एक बार फिर माटी का नाम रौशन कर क्षेत्र वासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। बीते अगस्त माह में डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर के एक छात्र छात्रवृत्ति के आधार पर शिक्षण कार्य के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा वेस्ट यूनिवर्सिटी में गए थे । जहां उनकी योग्यता के आधार पर अल्प समय में ही रिसर्च असिस्टेंट के पद पर उनकी नियुक्ति हो गई।

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र का हल्लौर गांव शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जाना पहचाना जाता है। इसी क्रम में बीते 4 दिसंबर को इसी गांव के फरमान हैदर(24) का अमेरिका के फ्लोरिडा वेस्ट यूनिवर्सिटी में रिसर्च अस्सिटेंट के पद पर चयन हुआ है। जिससे गांव सहित क्षेत्र में वासियों में खुशी की लहर है। बताते चले की फरमान हैदर 2024 अगस्त माह में अमेरिका के वेस्ट फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में उनका चयन साइबर सिक्योरिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डीप लर्निंग विषय पर स्नातकोत्तर के लिए हुआ था। जिसका 4 दिसंबर को उनकी योग्यता के आधार पर कम समय में इस यूनिवर्सिटी में रिसर्च अस्सिटेंट के पद पर शिक्षण कार्य के लिए चुन लिया गया । अब से वह विद्यार्थी जीवन के साथ-साथ एक शिक्षक के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्य करेंगे। उनके इस चयन से हल्लौर सहित क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। फरमान का प्रारंभिक विद्यार्थी जीवन हल्लौर के एक निजी विद्यालय से शुरू हुआ। उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय इंतखाब आलम तमन्ना को दिया है।


कामयाबी पर उनके परिवार वालों को दी गई बधाई

उनकी इस कामयाबी पर हल्लौरीवासियों में आयात रिज़वी, इशरत जमील, प्रोफेसर अकबर जमील, डॉक्टर साजिद हुसैन, हसन ताक़ीब, वासन रिज़वी, ज़मीर हसन, वज़ाहत रिज़वी, मसूद हसन, डॉ फरीद, काज़िम रज़ा, मुसिये रज़ा, महफूज़, वसीम रंजीत अग्रहरि आदि ने प्रसन्नता के साथ इस कामयाबी पर उनके परिवार वालों को बधाई दिया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story