×

फिल्म संता-बंता प्रा. लि. का सिखों ने किया विरोध, कहा- करेंगे आंदोलन

Newstrack
Published on: 22 April 2016 1:17 PM GMT
फिल्म संता-बंता प्रा. लि. का सिखों ने किया विरोध, कहा- करेंगे आंदोलन
X

मेरठ : सिखों पर बनी कॉमेडी फिल्म संता-बंता प्रा. लि. शुक्रवार को रिलीज हुई, तो सिख समुदाय ने इसका विरोध जताते हुए शास्त्रीनगर में पीवीएस मॉल के बाहर जमकर हंगामा करते हुए फिल्म के पोस्टर जलाए।

santa-banta-movie-protest

क्या है मामला ?

-शहर के गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा का कहना है कि इस फिल्म में सिखों को अशोभनीय और फूहड़ता के साथ दिखाया गया है।

-सभा के सदस्यों का कहना है कि अकाल तख्त साहिब ने पूरे देश में फिल्म के विरोध का आदेश दिया है।

sikh-meerut

मनोरंजन अधिकारी फिल्म देखेंगे के बाद लेंगे फैसला

-सिख समुदाय ने इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग डीएम से की थी।

-डीएम ने एडीएम सिटी को इस संबंध पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

-डीएम के निर्देश पर एडीएम ने सभा के सदस्यों से कहा कि पहले मनोरंजन अधिकारी फिल्म को देखेंगे और उसके बाद फैसला लिया जाएगा कि फिल्म पर रोक लगनी चाहिए या नहीं।

sikh-protest

-एडीएम के इस जवाब पर सभा के सदस्य वापस डीएम के पास पहुंचे और उन्हें सारी बातें बताई।

-डीएम की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर सभा के सभी सदस्यों ने सिनेमाघर के बाहर फिल्म के पोस्टर जलाए।

फिल्म पर नहीं लगी रोक तो करेंगे आंदोलन

-सभा के सदस्यों का कहना है कि शहर में किसी भी सिनेमाघर में इस फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा।

-सदस्यों का कहना है कि अगर फिल्म पर रोक नहीं लगी तो इसके लिए सिख समुदाय आंदोलन करेगा।

Newstrack

Newstrack

Next Story