×

Coronavirus: महामारी ने छीन ली ईद की रौनक, बाजार में लगे ताले

लाॅकडाउन के चलते व्यापारियों में देखने को मिली मायूसी, शान्ति से ईद मनाने की अपील

Pravesh Chaturvedi
Published on: 13 May 2021 10:02 AM GMT (Updated on: 13 May 2021 10:09 AM GMT)
silence in the market before eid
X

pic (social media)

औरैया। कल ईद (Eid 2021) का त्यौहार है लेकिन बाजार से रौनक गायब है, इसकी वजह कोरोना महामारी है। लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बाजार बंद हैं, सुबह शाम जरूरी वस्तुओं के लिए जो बाजार खुलता है उस से ईद की खरीदारी संभव नहीं है वहीं दूसरी ओर महामारी की वजह से लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या भी उत्पन्न हुई है। ईद की खरीदारी के लिए लोगों के पास पैसे नहीं हैं, ऐसे में बाजार गुलजार हो तो कैसे।

गौरतलब है कि बेरोजगार हुए गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों में कोरोना काल के चलते त्यौहार की कोई खास खरीद्दारी नहीं की गई जिसके चलते बाजार में सन्नाटा रहा। ईद के कई दिन पहले जहां दुकानों पर भीड़ लगी रहती थी वहीं इस बार ईद के मौके पर दुकानदार खाली और मायूस बैठे रहे। ईद के दिन बनने वाली तरह तरह की सेंवई भी बाजार में कम नजर आयी। पिछले साल की तरह इस साल भी ईद के त्यौहार का कोई उत्साह बाजार में नहीं दिखा। लाकडाउन के चलते बेरोजगार गरीब परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं और आर्थिक संकट से जूझते हुए किसी तरह अपना गुजर बसर कर रहे हैं। नगर के कपड़ा व्यवसायी सोमचन्द अग्रवाल ने बताया कि ईद से पहले हर साल कपड़े की रिकार्ड तोड़ बिक्री होती थी। मगर पिछले साल भी कोरोना काल के चलते ईद पर दुकानदारी न होने के कारण लाखों का नुकसान हुआ और इस साल भी भारी नुकसान हुआ है। जूता चप्पल के दुकानदार हाफिज गुलजार ने भी बताया कि कोरोना के चलते हम लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। अभी पुराने माल की ही बिक्री नहीं हुई है। वहीं कॉस्मेटिक विक्रेता सोहिल सिद्दीकी, चूड़ी व्यवसायी सालिम और टेलर मास्टर गुलफाम खाँ भी बिक्री न होने से परेशान हैं।

Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story