TRENDING TAGS :
Sonbhadra: एक ही जगह मिलेगी रेशम उत्पादन और धागा उत्पादन से जुड़ी सारी जानकारी, डीएम ने दिए निर्देश
Sonbhadra News: डीएम चंद्र विजय सिंह ने रेशम कीट उत्पादन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धागा उत्पादन और रेशम उत्पादन से जुड़ी जानकारी एक ही जगह मिलेगी।
Sonbhadra News: डीएम चंद्र विजय सिंह (DM Chandra Vijay Singh) ने बुधवार को जिला मुख्यालय क्षेत्र के परासी पांडेय स्थित रेशम कीट उत्पादन (silkworm production) केंद्र का औचक निरीक्षण (A surprise check) कर, रेशम उत्पादन से जुड़ी जरूरी जानकारियां हासिल की। यहां धागा उत्पादन का कार्य भी शुरू करने का निर्देश दिया ताकि एक ही जगह लोगों को रेशम उत्पादन से जुड़ी जानकारी हासिल हो सके और रेशम उत्पादन में दिलचस्पी दिखाने वाले लोग आसानी से सभी जरूरी जानकारी हासिल कर सकें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक रेशम से कीट के माध्यम से होने वाले रेशम के उत्पादन की बिंदुवार जानकारी ली। सहायक निदेशक रेशम ने बताया कि फार्म हाउस पर इस समय अम्पतिया फसल के कीटपालन (rearing) का कार्य किया जा रहा है। इस फसल का कीटपालन कार्य गत 20 जुलाई से शुरू किया गया था, जिसका लगभग 80 प्रतिशत ककून बन कर तैयार हो गया है। सहायक निदेशक रेशम द्वारा बताया गया इस ककून को बीजागार में संरक्षित कर अंडा उत्पादन का कार्य किया जायेगा। अण्डा उत्पादन का कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा।
सोनभद्र में 25 केंद्रों के जरिए हो रहा रेशम का उत्पादन
बताया गया कि जनपद में कुल 25 रेशम फार्म हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 1266 एकड़ है। यह फार्म जनपद के विकास खण्ड दुद्धी, म्योरपुर, बभनी, कोन, चोपन, नगवां, घोरावल एवं राबर्ट्सगंज में स्थापित हैं। रेशम विभाग में कीटपालन करने वाले लाभार्थी अनुसूचित जाति/जनजाति/अति पिछड़े वर्ग के हैं। विभाग द्वारा मटका धागा का कार्य दुद्धी फार्म पर महिलाओं से कराया जाता है।
परासी में शुरू कराएं रेशम धागाकरण का कार्य- डीएम
जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक रेशम को निर्देशित करते हुए कहा कि धागाकरण के लिए परासी पांडेय फार्म पर, रीलिंग कार्य को प्रारंभ कराया जाए, ताकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों/रेशम कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को एक ही जगह पर टसर रेशम कीटपालन, कोया उत्पादन, अंडा उत्पादन, धागा उत्पादन का कार्य देखने को मिल सके। कहा कि इससे क्षेत्रीय महिलाओं/पुरूषों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। यह भी निर्देश दिया कि रीलिंग कार्य को कराने में यदि धनराशि की आवश्यकता हो तो परियोजना बनाकर धनराशि की मांग की जाए
प्राथमिक पाठशाला का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
सोनभद्र। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय परासी पांडेय का औचक निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापिका से पंजीकृत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली। प्रधानाध्यापिका दिव्यांशी ने बताया कि विद्यालय में कुल 78 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। कक्षा चार में 10 छात्र, कक्षा पांच में 9 छात्र, कक्षा एक में 12 छात्र उपस्थिति पाए गए। प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया कि विद्यालय में पंजीकृत छात्रों की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। प्रांगण में साफ-सफाई के साथ ही शिक्षण बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पत्रकारों को सरेबाजार गोली मारने की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू
सोनभद्र। उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज रमेश कुमार ने बताया कि खलियारी बाजार में गत 14 जुलाई की रात्रि में पत्रकार श्याम सुंदर पांडेय और विजय शंकर उर्फ लड्डू पांडेय पर अज्ञात बदमाशों ने पाच राउंड गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास किया था। इस घटना की जाच के लिए डीएम की तरफ से उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। कहा कि इस संबंध में कोई भी व्यक्ति, कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो वह 23 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य किसी भी कार्य दिवस में संबंधित साक्ष्य उप जिलाधिकारी कार्यालय राबर्ट्सगंज में उपलब्ध करा सकता है।