TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'अधिकारी कब से हो गए माननीय'?, हाईकोर्ट ने योगी सरकार को लगाई फटकार, प्रमुख सचिव तलब

Allahabad High Court: कोर्ट ने राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव को तलब करते हुए पूछा है कि अधिकारी किस प्रोटोकॉल के तहत माननीय लगाने के हकदार हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Sept 2024 3:30 PM IST
Allahabad High Court
X

Allahabad High Court (Pic: Social Media)

Allahabad High Court: जिलाधिकारी के नाम के आगे माननीय लगाने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि डीएम के नाम के सामने माननीय कैसे लगाया गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश की प्रति लखनऊ भेजने का निर्देश दिया। कोर्ट ने अपने आदेश की प्रति 24 घंटे के अंदर लखनऊ भेजने का निर्देश दिया है। यही नहीं हाईकोर्ट ने राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव से पूछा कि राज्य सरकार के अधिकारी माननीय कैसे हैं? कोर्ट ने कहा कि प्रमुख सचिव को हाई कोर्ट में जवाब दाखिल करना होगा कि किस प्रोटोकॉल के तहत माननीय लगाने के हकदार हैं।

प्रमुख सचिव तलब

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद आदेश की प्रति लखनऊ भेजने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने 24 घंटे के भीतर आदेश की प्रति लखनऊ भेजने को कहा है। इसके तहत राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने कहा है कि किस प्रोटोकॉल के तहत माननीय लगाने के हकदार हैं। जस्टिस जेजे मुनीर ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि राज्य के मंत्री और अन्य संप्रभु पदाधिकारियों के लिए उपयोग होने वाला माननीय शब्द राज्य सरकार के अधीन सेवारत अधिकारी के लिए कैसे किया जा सकता है।

इटावा के कृष्‍ण गोपाल राठौर ने दायर की याचिका

बता दें कि पूरा मामला इटावा के कृष्‍ण गोपाल राठौर की ओर से दायर याचिका के बाद प्रकाश में आया। याचिकाकर्ता कृष्ण गोपाल ने इस बात पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने याचिका में राज्य के विभिन्न रैंक के अधिकारियों के नाम के साथ माननीय लगाने पर एतराज जताया है। याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जेजे मुनीर ने सुनवाई की। उन्होंने इस बात पर सख्त नाराजगी जताई। साथ ही मामले में सरकार से जवाब मांगा। कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी माननीय कैसे हैं? इस मामले में कोर्ट ने राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव से जवाब मांगा है।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story