TRENDING TAGS :
Singer Farmani Naaz Controversy: नहीं थम रहा विवाद, अब भाजपा नेता भी कूदे
Singer Farmani Naaz Controversy: बीजेपी नेता विनीत शारदा अग्रवाल ने यूट्यूब गायिका फरमानी नाज का विरोध करने वाले देवबंदी मौलाना ऊपर जमकर अपनी भड़ास निकाली।
Singer Farmani Naaz Controversy: जनपद निवासी यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज (youtube singer farmani naaz) के द्वारा शिव शंभू पर गाए गए गाने को लेकर जहाँ देवबंदी उलेमा खासा नाराज हैं तो वही बीजेपी नेता इसकी सराहना करते हुए फरमानी नाज (youtube singer farmani naaz) के सम्मान की बात कर रहे हैं और साथ ही साथ नाराज मौलवियों को यह नसीहत भी दे रहे हैं की देवबंदी मौलवी एक कलाकार का विरोध करने से पहले अपने मदरसों से आतंकी अड्डा बंद करें।
दरअसल मंगलवार को बीजेपी प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ (BJP State Business Cell) के उत्तर प्रदेश संयोजक और फायरब्रांड नेता विनीत शारदा अग्रवाल (Leader Vineet Sharda Agarwal) मुजफ्फरनगर पहुंचे थे, जहां उन्हें पुरकाजी नगर पंचायत में कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022) के दौरान कावड़ियों की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान में आयोजित किए गए सेवा सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेना था।
फरमानी नाज का विरोध करने वाले मौलाना पर निकाली भड़ास
इससे पहले बीजेपी नेता विनीत शारदा (BJP leader Vineet Sharda) ने नगर में रुक कर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यूट्यूब गायिका फरमानी नाज (youtube singer farmani naaz) का विरोध करने वाले देवबंदी मौलाना ऊपर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि इन मौलानाओं ने कभी कुरान पढ़ी है इन मौलानाओं ने कभी देश की आजादी के लिए भाग लिया है जब देश मेरा अंग्रेजों से जूझ रहा था तब यह मौलाना कहां थे।
मोहम्मद रफी से लेकर नूरजहां तक सभी पुरानी गायिकाओं ने भी गाए है भजन
आजादी के बाद काली फिल्मों से लेकर आज रंगीन फिल्मों तक मोहम्मद रफी से लेकर नूरजहां तक सभी पुरानी गायिकाओं ने भजन भी गाए हैं और अन्य गाने भी गाए हैं तब तो कोई आवाज उठाता नहीं था। मैं इन देवबंदी उलेमाओ से यह कहना चाहता हूं कि जो आतंकवाद का अड्डा अपने-अपने मदरसों में चला रखा है। पहले उसको नास्तेनाबूद कीजिए उसको खत्म कीजिए। यह भारत मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का देश है यह हिंदू देवी देवताओं का भारत है इस भारत में गंगा जमुना मां सरस्वती लोगों का उद्धार करती हैं और उस मुस्लिम गायका ने अगर शंभू भोले बाबा पर कोई गीत गाया है तो उसका इन्हें सम्मान करना चाहिए था।