TRENDING TAGS :
अनोखी अमेठी: रक्षाबंधन पर बहनों ने भाईयों को बांधी राखी, तोहफे में मिले शौचालय
अमेठी जिले के सैकड़ों भाइयों ने अनोखा भाई प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर अपनी बहनों से कलाइयों में राखी बंधवाई और तोहफ़े में उन्हें शौचालय दिया।
अमेठी: देशभर में भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन सोमवार (07 अगस्त) को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं यूपी के अमेठी जिले में भाइयों ने अपनी बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर ऐसा तोहफा दिया जो सबके लिए एक मिसाल बन गया। अमेठी जिले के सैकड़ों भाइयों ने अनोखा भाई प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर अपनी बहनों से कलाइयों में राखी बंधवाई और तोहफ़े में उन्हें शौचालय दिया। अब आने वाले 15 अगस्त को प्रशासन इन्हें सम्मानित करेगा।
13 ब्लॉकों से 894 भाईयों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
अमेठी की सीडीओ अपूर्वा दुबे ने समाज को जागरूक करने के लिए कुछ अलग करने की ठानी। डीएम योगेश कुमार के साथ उन्होंने मीटिंग की और फिर "अनोखी अमेठी का अनोखा भाई" नाम से एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन कर दिया। आयोजित प्रतियोगिता में जिले के 13 ब्लाकों ब्लॉकों में 894 भाईयों ने रजिस्ट्रेशन कराया। रजिस्ट्रेशन कराने वाले इन भाईयों में से सैकड़ों भाईयों ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों को अपने ख़र्च से तैयार कराए हुए टॉयलेट गिफ्ट किए।
बहन बोलीं- अब जिंदगी होगी सुरक्षित
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में उम्र की कोई सीमा नहीं थी। छोटा हो या बड़ा हर कोई भाई इस प्रतियोगिता में शामिल होकर बहनों को उपहार में टॉयलेट देकर प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकता है। यही कारण है कि गौरीगंज के बेहटा निवासी जितेंद्र बहादुर सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह (11) ने अपनी बड़ी बहन नीतू सिंह को गिफ्ट में टॉयलेट दिया। भाई से गिफ्ट पाकर बीए की स्टूडेंट नीतू ने कहा कि 'इससे जिंदगी सुरक्षित होगी'। बता दें कि टॉयलेट पर आने वाले खर्च को पिता ने वहन किया।
इसी तरह से विशेषरगंज पूरे ब्रम्ह्माचारी गांव निवासी आदित्य कुमार मिश्रा ने अपनी बहन श्रेया मिश्रा को भी टॉयलेट गिफ्ट किया है। इसी तरह जिलेभर में 894 भाईयों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आधिकारिक तौर पर 170 टॉयलेट तैयार होने की पुष्टि है। इन सभी ने आज (07 अगस्त) को अपनी बहनों को टॉयलेट गिफ्ट कर दिया है। वहीं बचे हुए भाईयों को 11 अगस्त तक का टाइम मिला हुआ है।
स्वच्छ भारत मैनेजमेंट कमेटी ने लगवाई जिले में ऐसी होर्डिंग्स
अमेठी में रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित इस तरह की प्रदेश के अंदर पहली प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता को कामयाब बनाने के लिए जिले भर में जगह-जगह बैनर, पोस्टर और होर्डिंगस लगाए गए है। स्वच्छ भारत मैनेजमेंट कमेटी द्वारा ज़िले में लगाई गई इन होर्डिंग्स पर कहीं लिखा गया कि 'बहनों की गुहार, भाईयों से मांगा शौचालय इस बार' तो कहीं लिखा गया कि 'बहनों की लाज बचाना है, घर में शौचालय बनाना है।
15 अगस्त को दिया जाएगा पुरस्कार
इस प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी देते हुए अमेठी की सीडीओ अपूर्वा दुबे ने बताया कि शौचालय के काम को पूरा कराने के लिए 11 अगस्त तक की तारीख़ नियत की गई है। इसके बाद 14 अगस्त को तैयार हुए शौचालय की जांच टीम करेगी और फिर आगामी 15 अगस्त को उपहार बांटे जाएंगे। सीडीओ ने बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हज़ार नगद धनराशि, दूसरे पुरस्कार में 15 हज़ार नगद धनराशि के साथ एक 6 हज़ार का मोबाइल सेट और तीसरे स्थान के रूप में 12 हज़ार नगद धनराशि के साथ शर्ट, टीशर्ट या चश्मा दिया जाएगा।