TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीतापुर वकील पुलिस विवाद में एडवोकेट चंद्रभाल को मिली जमानत

Shivakant Shukla
Published on: 14 Dec 2018 8:40 PM IST
सीतापुर वकील पुलिस विवाद में एडवोकेट चंद्रभाल को मिली जमानत
X

लखनऊ: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सीतापुर कचहरी परिसर में जिला जज के चेम्बर के बाहर पुलिसवालों की पिटायी करने के मामले में वकील चंद्र भाल गुप्ता के आज जमानत दे दी।

ये भी पढ़ें— कर्नाटकः चामराजनगर में प्रसाद खाने के बाद 5 की मौत, 72 बीमार, 12 की हालत गंभीर

बता दें कि घटना के समय सीतापुर के पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी जिला जज से एक मीटिंग करने आये थे। घटना के बाद पुलिस व वकीलों मे विवाद काफी बढ़ गया था जो बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दखल के बाद शान्त हुआ। बाद में वकीलों के दबाव के चलते सीतापुर पुलिस कप्तान का स्थानांन्तरण कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें— मेघालयः ईस्ट जैनतिया हिल्स में माइन में फंसे 13 माइनर्स को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन जारी

जमानत अर्जी पर बहस करते हुए वकील नदीम मुर्तजा व वकील अमित कुमार सिंह भदौरिया का तर्क था कि वकील चंद्र भाल गुप्ता निर्दोष हैं। पुलिस ने जानबूझकर घटना के बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया। यह भी तर्क दिया गया कि गुप्ता एक अच्छे वकीलों में गिने जाते हैं और वह सदैव बार व बेंच की इज्जत करने वाले है। उनके खिलाफ कभी कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं रहा है।

ये भी पढ़ें— सिर्फ मेला मत समझें कुंभ को, यहां बन रहे 18 हजार रोजाना किराए वाले कॉटेज

जमानत देते हुए जस्टिस ए आर मसूदी ने कहा कि वकील समुदाय व जिला प्रशासन समाज का अभिन्न अंग हैं। उन्हेंने वकीलों पर भरेसा जताया कि वे आम जनता में न्यायपालिका का भरेसा बनाये रखने के लिए काम करेंगे।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story