×

Sitapur News: एनएच 24 पर पुलिस गाड़ी को मारी टक्कर, दारोगा की मौत, तीन सिपाही घायल

Sitapur News: एक सिपाही की हालत को गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया और दो सिपाहियों को अटरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 31 Oct 2022 3:03 PM IST
Sitapur Police car collided
X

पुलिस गाड़ी को मारी टक्कर (फोटो: सोशल मीडिया )

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में एनएच 24 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसे में पुलिस की गाड़ी में अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में मौके पर दरोगा सफीक अहमद की मौत हो गई वही तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक सिपाही की हालत को गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया और दो सिपाहियों को अटरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। यह सड़क हादसा ओवरटेक करते समय हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर एसपी घुले सुशील चंद्रभान पहुंचे। और घायल सिपाहियों का हालचाल जाना। सूचना मिलने के बाद में आज ही रेंज लखनऊ एसपी सिंह भी अटरिया पहुंचीं और घायल सिपाहियों का हालचाल जाना। दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल सिपाहियों का इलाज अस्पताल में जारी है।

रात्रि गस्त के दौरान हादसा

राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-सीतापुर पर स्थित ग्राम सहजनपुर के पास रात्रि गस्त के दौरान थाना स्थानीय की द्वितीय मोबाइल UP 34 G 0489 को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे द्वितीय मोबाइल जीप सड़क के नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गयी व तैनात सभी पुलिसकर्मी उप निरीक्षक शफीक अहमद उम्र 56 वर्ष निवासी कस्बा व थाना मौरावा जनपद उन्नाव 2. पीएनओ 202662697 कांस्टेबल सतेन्द्र उम्र 32 वर्ष निवासी प्लाट नं0 208 न्यू श्यामनगर नई बस्ती थाना नौबस्ता कानपुर 3.पीएनओ 112160353 कांस्टेबल पवन उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट लोधीपुर उतरावा थाना लालगंज जनपद रायबरेली 4.पीएनओ 182660287 कांस्टेबल अनुज उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट देवकली पश्चिम थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी घायल हो गये। जिन्हे इलाज हेतु हिन्द हास्पिटल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उप निरीक्षक शफीक अहमद की मृत्यु हो गयी है तथा अन्य पुलिसकर्मी उपचाररत हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story