×

Sitapur News: शिवपाल का योगी सरकार पर निशाना कहा, अभी बुलडोजर पर ताली पिटवा रहे हैं फिर खोपड़ी पीटेंगे

Sitapur News: शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति के नाम पर भटकाना चाहती है। हम समाजवादी लोग अब धर्म और जाति की राजनीति पर नहीं चलेंगे। हम लोग संविधान के अनुसार चलेंगे।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 17 Feb 2023 3:07 PM IST (Updated on: 17 Feb 2023 3:46 PM IST)
Sitapur News
X

शिवपाल यादव

Sitapur News: सीतापुर में सपा के पूर्व विधायक राकेश राठौर के आवास पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। सपा के 2 प्रवक्ताओं के निष्कासन को लेकर शिवपाल ने कहा जो पद मिला है उसका निर्वाहन करें और अनुशासन में चलें पार्टी संगठन में रहना है तो पार्टी अनुशासन में रहना होगा जो अनुशासनहीनता करेगा पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं शिवपाल यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कानपुर घटना की भी निंदा की और बोले एक झोपड़ी की भी जगह नहीं देंगे क्या। उस पर अगर कार्रवाई करनी है तो कोर्ट है तहसील है मुकदमा चलाइए।

भाजपा धर्म और जाति के नाम पर भटकाना चाहती: शिवपाल यादव

शिवपाल ने कहा अभी बुलडोजर पर ताली पिटवा रहे हैं फिर खोपड़ी पीटेंगे। उन्होने कहा कि किसी भी जाति या धर्म पर चलने वाले लोग नहीं है और ना चलेंगे हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है। देश संविधान के अनुसार चलता है भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति के नाम पर भटकाना चाहती है। हम समाजवादी लोग अब धर्म और जाति की राजनीति पर नहीं चलेंगे। हम लोग संविधान के अनुसार चलेंगे। हम लोग बेरोजगारी की समस्या भ्रष्टाचार की समस्या है बहुत सी समस्याएं हैं उत्तर प्रदेश में जनता के सामने। उन समस्याओं को भारतीय जनता पार्टी हल नहीं करना चाहती। केवल धर्म और जाति पर चलना चाहती है।

भाजपा संविधान को भी खत्म करना चाह रही है, जो हम लोग नहीं होने देंगे। आजम के सवाल पर शिवपाल यादव बोले हम लोग भी चार बार सत्ता में रहे हैं, किसी भी विपक्ष को परेशान नहीं किया। यह तो विपक्ष को ही खत्म करना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोग हर तरीके से कहीं मुकदमा लिखवा देना, कहीं मुकदमा लिखा कर जेल भेज देना और सब संस्थाओं पर कब्जा करते चले जा रहे हैं। यह देश संविधान के अनुसार नहीं चलाना चाहते हैं। 2024 के लिए विपक्षी एकता के सवाल पर बोले शिवपाल अभी तो अखिलेश यादव विपक्ष के नेता है जब भारतीय जनता पार्टी को हटा लेंगे तब सोचेंगे कौन बनेगा नेता। वहीं शिवपाल यादव ने बुलडोजर कार्रवाई की घोर निंदा की और योगी को भी नसीहत दे डाली। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा के पूर्व विधायक राकेश राठौर सपा नेत्री गीता सिंह भी मौजूद रहे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story