×

Sitapur News: महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने जिला महिला अस्पताल का किया निरीक्षण

Sitapur News: जिला बंदीगृह के दौरे में अपर्णा यादव ने महिला कैदियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 24 Dec 2024 1:45 PM IST
Sitapur News: महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने जिला महिला अस्पताल का किया निरीक्षण
X

अपर्णा यादव ने जिला महिला अस्पताल का किया निरीक्षण   (photo: social media )

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने सीतापुर के नेपालापुर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र, जिला बंदीगृह और जिला महिला अस्पताल का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्ड जैसे इमरजेंसी, एएनसी (एंटीनैटल केयर), पीएनसी (पोस्टनेटल केयर), आयुष्मान वार्ड, सर्जिकल वार्ड और वन स्टॉप सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने भर्ती वार्ड में मौजूद महिलाओं और नवजात कन्याओं को बेबी किट वितरित कीं। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला और शिशु कल्याण योजनाओं की जानकारी साझा की और उपस्थित महिलाओं को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बच्चों के पोषण स्तर, साफ-सफाई और शिक्षण सामग्री की स्थिति की समीक्षा की। वहीं, जिला महिला अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में हिंसा पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली सेवाओं की स्थिति का भी आकलन किया।

महिला कैदियों की समस्याओं को सुना

जिला बंदीगृह के दौरे में अपर्णा यादव ने महिला कैदियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने महिला कैदियों के पुनर्वास और मानसिक स्वास्थ्य के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

अपने दौरे के दौरान अपर्णा यादव ने अधिकारियों से कहा कि महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।






Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story