TRENDING TAGS :
Sitapur Accident: सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत, दो की हालत नाजुक
Sitapur Accident: महमूदाबाद-बिसवां रोड पर फायर स्टेषन के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक भाजपा नेता की मौत हो गई।
Sitapur Accident: जिले की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र अन्तर्गत महमूदाबाद-बिसवां रोड पर फायर स्टेशन के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक भाजपा नेता की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे में घायल दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं भाजपा की मौत की खबर मिलते ही उनके आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर कला के तुलसीपुरवा में रहने वाले 35 वर्षीय मनीष द्विवेदी भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे। वह बीते बुधवार देर रात लक्षीपुर गांव में रहने वाले शेष कुमार मिश्र (30) व श्यामलाल (50) के साथ बोलेरो में सवार होकर सीतापुर लौट रहे थे। तभी महमूदाबाद-बिसवां रोड पर फायर स्टेशन के पास अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गयी और पेड़ से जा टकराई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये।
घटना की जानकारी होने के पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से तीनों लोगों को वाहन से बाहर निकाला। लेकिन तब तक मनीष द्विवेदी की मौत हो चुकी थी। वहीं शेष कुमार मिश्र और श्यामलाल गंभीर रूप से घायल थे। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
जहां दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क हादसे में भाजपा नेता मनीष द्विवेदी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इलाके में भी भाजपा नेता की मौत की खबर से शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक के घर पर संवेदना प्रकट करने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।