TRENDING TAGS :
Sitapur News: मतदाता अभिनंदन समारोह में भिड़े बीजेपी नेता, पुलिस ने किया बीच बचाव
Sitapur News: जिस तरह से लोक सभा चुनाव के दौरान पार्टी के अंदर आपसी कलह दिखाई दी थी वह अंतर्कलह आज खुल कर सामने आ गई। जिसमे मतदाता अभिनंदन समारोह में दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में बीजेपी के अंदर आपसी कलह थमने का नाम नही ले रही है। जिस तरह से लोक सभा चुनाव के दौरान पार्टी के अंदर आपसी कलह दिखाई दी थी वह अंतर्कलह आज खुल कर सामने आ गई। जिसमे मतदाता अभिनंदन समारोह में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। यह विवाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता पर पैंतेपुर मंडल अध्यक्ष के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर शुरू हुआ। इसके बाद दोनों ही पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा की पुलिस को स्थित नियंत्रण करने मौके पर पहुंचना पड़ा। वहीं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला व भाजपा विधायक आशा मौर्य के द्वारा मामले को शांत कराया गया और अभद्र टिप्पणी करने वाले पैंतेपुर मंडल अध्यक्ष से माफी मंगवाई गई तब जाकर मामला शांत हुआ।
वही इस पूरे मामले को लेकर शिवकुमार गुप्ता के समर्थक आशीष कुमार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। कुल मिलाकर भाजपा की मतदाता अभिनंदन समारोह में आज जो कुछ भी हुआ उससे साफ जाहिर हो रहा है कि जिले में भारतीय जनता पार्टी के अंदर कुछ भी सही नहीं चल रहा है। हालात अगर इसी तरह रहे तो भारतीय जनता पार्टी को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बताते चलें कि आज महमूदाबाद तहसील अंतर्गत सेमरी मार्ग पर स्थित एक निजी लॉन में भाजपा मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला विधायक आशा मौर्य सहित जिले और क्षेत्रीय स्तर के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। बताते हैं कि कार्यक्रम के दौरान पैंतेपुर मंडल अध्यक्ष सर्वेंद्र विक्रम सिंह व मंडल महामंत्री डीप सिंह के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व जिला निर्माण समिति के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता पर अभद्र टिप्पणी करने लगे। इसे लेकर शिवकुमार गुप्ता के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त हो गया और दोनों ही पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए और मारपीट पर आमादा हो गए।
मामले को बढ़ता देख जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला व विधायक आशा मौर्य ने मामले को बढ़ता हुआ देख बीच बचाव किया। वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिला अध्यक्ष व विधायक के हस्तक्षेप के बाद टिप्पणी करने वाले मंडल अध्यक्ष ने शिवकुमार गुप्ता से माफी मांगी। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं देर शाम शिवकुमार गुप्ता अपने समर्थक आशीष कुमार के साथ कोतवाली पहुंचे जहां आशीष कुमार ने पूरे मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।