TRENDING TAGS :
Sitapur News: शारदा नदी में नाव पलटी, चार की मौत, एक लापता
Sitapur News: अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महिलाएं, बच्चियां और पुरुष नाव से जा रहे थे। नाव में करीब 12 लोग सवार थे, लेकिन बीच धार में संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई और सभी लोग नदी में डूब गए।
सीतापुर में शारदा नदी में नाव पलटी (photo: social media )
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां शारदा नदी पार कर रही एक नाव बीच नदी में असंतुलित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। वहीं, सात अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अंतिम संस्कार में जा रहे थे लोग
घटना तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव की है। गांव के दिनेश का अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीण नाव के सहारे नदी पार कर रहे थे। दिनेश की मौत एक दिन पहले नदी में नहाते समय डूबने से हुई थी। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महिलाएं, बच्चियां और पुरुष नाव से जा रहे थे। नाव में करीब 12 लोग सवार थे, लेकिन बीच धार में संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई और सभी लोग नदी में डूब गए।
स्थानीय लोगों और प्रशासन ने किया रेस्क्यू
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और डूबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
चार की मौत, एक की तलाश जारी
हादसे में 13 वर्षीय कुमकुम, खुशबू, संजय सहित एक अन्य की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अभी लापता है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है, ताकि लापता व्यक्ति को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।