×

Sitapur News: फंदे से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव,जीजा पर लगा हत्या का आरोप

Sitapur News: परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बरगदिया गांव निवासी गुड्डू 25 का बिठौरा गांव निवासी रुचि 18 से पिछले वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजन भी रिश्ते के लिए राजी थे।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 21 Nov 2024 6:12 PM IST
Sitapur News ( Pic- News Track)
X

 Sitapur News ( Pic- News Track)

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में प्रेमी युगल का शव संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर लटका हुआ मिला। युवती के जीजा पर दोनों की हत्या का आरोप लगा है।जीजा ने तीन दिन पहले दोनों को जान से मारने की धमकी दी थी या पूरा मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भिठौरा गांव का है।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बरगदिया गांव निवासी गुड्डू 25 का बिठौरा गांव निवासी रुचि 18 से पिछले वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजन भी रिश्ते के लिए राजी थे। गुड्डू का रुचि के घर आना जाना था।

परिजनों का कहना है की शादी की तैयारी हो रही थी सभी लोग सहयोग से शादी कर रहे थे लड़की के जीजा ने दोनों की हत्या की है। इस शादी के खिलाफ थे तीन दिन पहले जान से मारने की धमकी की लड़की लड़का राजी थे ब्लॉक से सामूहिक विवाह के में शादी होनी थी परिवार वालों ने दोनों की शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी दोनों की शादी महमूदाबाद ब्लॉक पर सामूहिक विवाह में होनी थी लेकिन लड़की का जीजा इस शादी के खिलाफ था और उसने तीन दिन पहले धमकी दी और हत्या कर दी ऐसा परिजनों का आरोप है।

वही इस मामले पर ASP डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह का कहना है महमूदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिठौरा में सूचना प्राप्त हुई कि गांव में एक घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में युवक युवती के शव लटके हैं दोनों आपस में प्रेम करते थे दोनों के शवों को पंचायत नामा कर है पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story