Sitapur News: तेज रफ्तार का कहर: ओवरटेक के प्रयास में कार पेड़ से टकराई, दो की दर्दनाक मौत

Sitapur News: घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Sami Ahmed
Published on: 9 April 2025 7:52 PM IST
Sitapur News: तेज रफ्तार का कहर: ओवरटेक के प्रयास में कार पेड़ से टकराई, दो की दर्दनाक मौत
X

Sitapur News: रामकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधौरा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब ओवरटेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। इस दुर्घटना में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान बहराइच जनपद निवासी आशीष और कुशमेंद्र के रूप में हुई है। दोनों नैमिषारण्य तीर्थ दर्शन करके लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कार में सवार चारों लोग नैमिषारण्य से दर्शन कर वापस बहराइच जा रहे थे, तभी लोधौरा गांव के पास हादसा हो गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य का उपचार जारी है। घायलों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुई यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही की ओर इशारा करती है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story