TRENDING TAGS :
Sitapur News: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चैन स्नेचिंग, पुलिस पर उठे सवाल
Sitapur News: शहर के पॉश इलाके में सुबह की सैर कर रही संतोष गुप्ता नामक महिला के गले से एक अज्ञात युवक ने 10 ग्राम की सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गया।
सीतापुर में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चैन स्नेचिंग (photo: social media )
Sitapur News: शहर कोतवाली क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला से चैन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना का विवरण
शहर के पॉश इलाके में सुबह की सैर कर रही संतोष गुप्ता नामक महिला के गले से एक अज्ञात युवक ने 10 ग्राम की सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गया। महिला के पति ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा।
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
पीड़िता ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है, लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। शहर में बाइक और कार चोरी की घटनाएं आम हो चुकी हैं, कई बार ये वारदातें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो जाती हैं, लेकिन अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता
जिस इलाके में यह घटना हुई, वह शहर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है, इसके बावजूद बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। इससे शहरवासियों में भय का माहौल है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है।