×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sitapur News: अफसर जब सीएम की नहीं सुनते तो जनता की क्या सुनेंगे, कांग्रेस के अधिकार सम्मेलन में सांसद राकेश राठौर की खरी खरी

Sitapur News: सांसद राकेश राठौर ने जनता से सीधे आत्मीयता से जुड़ाव की अपनी ताकत का प्रदर्शन कर वादा खिलाफ़ी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी, शोषितों और पीड़ितों की हक़दारी जैसे मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 2 Dec 2024 8:27 PM IST
MP Rakesh Rathore at NC Rights Conference
X

कांग्रेस के अधिकार सम्मेलन में सांसद राकेश राठौर: Photo- Newstrack

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में राजा कॉलेज मैदान में जमीन, मनरेगा, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य गारंटी के लिए महिला समूह, पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों की हक़दारी के लिए अधिकार सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश महासचिव सीतापुर सांसद राकेश राठौर बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह उपस्थित रहे।

सांसद राकेश राठौर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जम के गरजे। सांसद ने जनता से सीधे आत्मीयता से जुड़ाव की अपनी ताकत का प्रदर्शन कर वादा खिलाफ़ी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी, शोषितों और पीड़ितों की हक़दारी जैसे मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचारी, भूमाफियाओ व अपराधियों को चिन्हित कर जाँच होनी चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने शिरकत की।

कांग्रेस नेता ने प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाए आरोप

अपने संबोधन में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा, जब ये अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नहीं सुनते, तो जनता की समस्याओं पर कैसे ध्यान देंगे? सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, जो अधिकारियों की कथित उदासीनता और जनहित के प्रति लापरवाही से नाराज थे। सभा में वक्ताओं ने प्रशासनिक तंत्र की आलोचना करते हुए कहा कि जिले में जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को जनता की आवाज सुनने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रेरित करना था।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story