×

Sitapur: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर चार सालों से बलात्कार का आरोप, केस दर्ज

Sitapur: पीड़िता ने दावा किया है कि यह अपराध पिछले चार वर्षों से किया जा रहा है। साथ ही, उसे लगातार धमकियां भी दी जा रही हैं। पीड़िता ने 15 जनवरी 2025 को शहर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 18 Jan 2025 1:41 PM IST
sitapur news
X

sitapur news

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और राजनीतिक कैरियर में मदद का आश्वासन देकर धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सांसद द्वारा उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।

क्या है मामला?

पीड़िता ने 15 जनवरी 2025 को सीतापुर की नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने कहा कि सांसद राकेश राठौर ने पिछले चार वर्षों से उसे शादी करने का झांसा दिया और इस दौरान कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि उसने इस संबंध में अपने पास मौजूद इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी हैं।

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, "शिकायत में बताए गए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, और सभी साक्ष्यों का सत्यापन किया जाएगा।" पुलिस ने बताया कि आरोपी सांसद पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सांसद द्वारा उसे धमकाकर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।

राजनीतिक हलकों में हलचल

इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। आरोपों के कारण कांग्रेस पार्टी और सांसद राकेश राठौर पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, सांसद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पीड़िता ने बताया कि सांसद द्वारा उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

फिलहाल, पुलिस द्वारा सभी सबूतों की जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि आरोपों की सत्यता और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह मामला न केवल कानूनी बल्कि राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण हो गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कोई अंतिम निष्कर्ष निकाला जा सकेगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story