×

Sitapur News: वॉइस सैंपलिंग के लिए कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को ले जाया गया लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला

Sitapur News: महिला नेता ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले में जांच जारी है और पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है।

Sami Ahmed
Published on: 4 March 2025 9:45 AM IST
Sitapur News: वॉइस सैंपलिंग के लिए कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को ले जाया गया लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला
X

वॉइस सैंपलिंग के लिए कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को ले जाया गया लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला    (photo: social media )

Sitapur News: सीतापुर जिला कारागार से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को रेप के एक मामले में वॉइस सैंपलिंग के लिए लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला ले जाया गया। मंगलवार को जिला जेल से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की निगरानी में लखनऊ ले जाया गया।

गौरतलब है कि एक महिला नेता ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले में जांच जारी है और पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है। इसी क्रम में कोर्ट के आदेश पर सांसद की आवाज का नमूना लेने के लिए उन्हें विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया।

प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। जेल से निकलते समय पुलिस बल तैनात रहा और पूरे रास्ते में भी सुरक्षा का ध्यान रखा गया। लखनऊ पहुंचने के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला में विशेषज्ञों की टीम ने वॉइस सैंपल लिया।

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर न्यायिक हिरासत में

महिला नेता द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद से यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है और वॉइस सैंपलिंग की रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल कांग्रेस सांसद राकेश राठौर न्यायिक हिरासत में हैं और पुलिस उनके खिलाफ लगे आरोपों की पड़ताल कर रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story