TRENDING TAGS :
Sitapur News: बदमाशों की ग्रामीणों से हुई भिड़ंत, पिटाई से घायल चोर की मौत
Sitapur News: भडौली लखनियापुर निवासी फुद्दी यादव के घर में रात करीब 12 बजे अज्ञात बदमाश चोरी की नीयत से घुसे। आहट होने पर फुद्दी यादव और ग्रामीण सतर्क हो गए।
Sitapur News: जिले सकरन थाना क्षेत्र के भडौली लखनियापुर गांव में देर रात बदमाशों और ग्रामीणों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना हुई। इसमें एक बदमाश और एक ग्रामीण घायल हो गए। घायल बदमाश को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
भडौली लखनियापुर निवासी फुद्दी यादव के घर में रात करीब 12 बजे अज्ञात बदमाश चोरी की नीयत से घुसे। आहट होने पर फुद्दी यादव और ग्रामीण सतर्क हो गए। बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। गन्ने के खेत में पीछा करने के दौरान बदमाश और ग्रामीणों के बीच संघर्ष हुआ। संघर्ष के दौरान एक बदमाश के सिर में और ग्रामीण वेद प्रकाश के पेट में चोटें आईं।
दोनों को सीएचसी लहरपुर ले जाया गया। बदमाश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीण वेद प्रकाश की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों ने भागने के दौरान दो राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक गोली वेद प्रकाश के पेट में लगी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
ग्रामीणों की बहादुरी
ग्रामीण प्रहलाद के अनुसार, बदमाशों की आहट सुनकर फुद्दी यादव और वेद प्रकाश ने घर के पिछले हिस्से की घेराबंदी की जिसके बाद बदमाशों से वेद प्रकाश और फुद्दी की भिड़ंत हो गई इस दौरान एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी बाकी अन्य बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले।
क्या बोले,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया थाना सकरन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भड़ौली लखनियापुर निवासी फुद्दी यादव पुत्र श्री कृष्ण के घर में रात्रि में करीब 12 बजे करीब कुछ अज्ञात चोर चोरी करने की नियत से घुस आये थे, आहट होने पर अज्ञात चोरों द्वारा भागने की कोशिश की गयी जिसमें घर के पीछे की ओर गन्ने के खेत से चोर द्वारा भागने व वेद प्रकाश उपरोक्त द्वारा पकड़ने के दौरान प्रथम दृष्टया कटीले तार से वेद प्रकाश के पेट के निकट व एक अज्ञात चोर के सर में चोट आयी हैं। ग्रामीणों द्वारा भी चोर से मारपीट की गई । जिसके उपरान्त थाना स्थानीय पुलिस द्वारा वेद प्रकाश उपरोक्त को सीएचसी लहरपुर भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति सामान्य है व अज्ञात चोर को जिला अस्पताल सीतापुर रेफर किया गया, इलाज के दौरान अज्ञात चोर की मृत्यु हो गयी है व उसकी शिनाख्त के प्रयास प्रचलित हैं।