×

Sitapur News: सीतापुर में संगम जल का वितरण, घर-घर पहुंचेगा गंगाजल

Sitapur News: महाकुंभ में स्नान न कर पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने विशेष व्यवस्था की है। इस योजना के तहत संगम जल को घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

Sami Ahmed
Published on: 3 March 2025 6:26 PM IST
Distribution of Sangam Jal in Sitapur, Ganga Jal to reach households
X

 सीतापुर में संगम जल का वितरण, घर-घर पहुंचेगा गंगाजल (Photo- Social Media)

Sitapur News: प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से जल लेकर रविवार देर शाम दमकल की गाड़ियां उत्तर प्रदेश के सीतापुर पहुंचीं। इसके बाद दमकल कर्मियों ने सरकारी कार्यालयों और विभिन्न मोहल्लों में संगम जल का वितरण किया। लोगों ने दमकल गाड़ियों के पास पहुंचकर पवित्र जल प्राप्त किया, जिससे वे अपने घर पर जाकर स्नान कर सकें।

श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार की विशेष व्यवस्था

महाकुंभ में स्नान न कर पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने विशेष व्यवस्था की है। इस योजना के तहत संगम जल को घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य में दमकल कर्मी लगातार जुटे हुए हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

सीएफओ सुभाष सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप, कुंभ मेले में गई दमकल गाड़ियां वापसी के दौरान संगम जल लेकर आ रही हैं। इसे जिले के प्रत्येक कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों पर वितरित किया जा रहा है। अब तक कलेक्टरेट, कचहरी, जनपद न्यायालय और पुलिस लाइन में संगम जल उपलब्ध कराया जा चुका है।

अभी और आएगा संगम का जल

अभी तक लगभग 700 लीटर संगम जल वितरित किया गया है, जबकि दूसरी गाड़ी 2,500 लीटर जल लेकर आने वाली है। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पवित्र गंगाजल उपलब्ध कराना है ताकि वे धार्मिक आस्था से जुड़ सकें और पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story