×

Sitapur News: आबकारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Sitapur News: आलोक श्रीवास्तव बांदा जिले में आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से परेशान थे।

Sami Ahmed
Published on: 1 April 2025 8:08 PM IST
Excise Inspector Alok Srivastava shoots himself, Juti police investigating
X

आबकारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस (Photo- Social Media)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आबकारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले की है। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में परिजनों ने आलोक श्रीवास्तव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मानसिक तनाव में थे आलोक श्रीवास्तव

आलोक श्रीवास्तव बांदा जिले में आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से परेशान थे। हालांकि, उनके तनाव का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक की पत्नी अमृता श्रीवास्तव भी आबकारी विभाग में ही सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर बांदा जनपद में तैनात हैं।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस परिजनों और सहयोगियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आलोक श्रीवास्तव किन कारणों से मानसिक तनाव में थे।

यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story