×

Sitapur News: धर्म परिवर्तन करा रहे दो महिलाओं सहित पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sitapur News: पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में घटित घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 3 Feb 2025 2:33 PM IST
sitapur news
X

sitapur news

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से बाइबल सहित अन्य धार्मिक पुस्तक और 3144 की नगदी बरामद की है यह सफलता कमलापुर पुलिस को मिली है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में घटित घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

उक्त दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम ककैयापारा में धर्म परिवर्तन कराये जाने के संबंध में प्राप्त तहरीर पर पंजीकृत मु.अ.सं.21/25 धारा 3,5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 में प्रकाश में आये कुल 05 अभियुक्तों रामबरन पुत्र कन्हैया लाल नि. लखनापुर थाना कमलापुर सीतापुर हालपता मुबारकपुर कासिमा पुलेटन स्कूल के पीछे थाना सैरपुर लखनऊ मोना पत्नी रामबरन उपरोक्त नि.उपरोक्त राहुल पुत्र चंद्रिका नि. सुरैचा थाना कमलापुर सीतापुर अमेरिका पुत्र रामनाथ नि.राजेश्वर दयालपुर मजरा ऊंचा खेड़ा थाना सिधौली सीतापुर रामवती पुत्री रामासरे नि. मानपारा थाना कमलापुर सीतापुर को ग्राम चकैयापार के पास रोड किनारे टीनशेड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अभियुक्तों से मौके से कुल 16 अदद बाइबिल , 08 अदद धार्मिक पुस्तकें, एक स्मार्टफोन सैमसंग, कुल नकदी 3,144 रुपये बरामद हुए हैं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर एएसपी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि कमलापुर थाना क्षेत्र में के एक गांव काकाइपारा में पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में कुछ लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन की कार्रवाई की जा रही है। जिस पर पुलिस मौके पर गई और दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story