×

Sitapur News: धर्म परिवर्तन करा रहे ईसाई मिशनरी के पांच लोग गिरफ्तार

Sitapur News: धर्मांतरण मामले पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री सीनू मिश्रा का कहना है की सूचना मिली कि ईसाई मिशनरी के द्वारा तंबौर थाना क्षेत्र के दुबई गांव में भोले भाले हिंदुओं को धर्मांतरण के लिए फसाया जा रहा है।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 30 Dec 2024 3:33 PM IST (Updated on: 30 Dec 2024 3:36 PM IST)
Sitapur News ( Photo- Newstrack )
X

Sitapur News ( Photo- Newstrack )

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री ने पुलिस से धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कई टीमों का गठन किया। एसपी चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने तंबौर थाना क्षेत्र के दुबई गांव में छापेमारी की और धर्मांतरण कराने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने इन पांचो लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला तंबौर थाना क्षेत्र के दुबई गांव का है।

आपको बता दे कि ईसाई मिशनरी के लोग सीतापुर में एक रैकेट बनाकर गांव-गांव जाकर लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। ईसाई मिशनरी के लोगों ने हिंदुओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए रुपए मकान का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। तभी बजरंग दल ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है।

क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर ग्राम दुबई थाना तम्बौर में लालच व प्रलोभन देकर ईसाई में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है की सूचना पा कर मौके पर पहुंच कर संतोष बुद्ध पुत्र धर्म प्रकाश निवासी मोहल्ला छावनी कस्बा व थाना लहरपुर मिश्रीलाल पुत्र गंगराम निवासी ग्राम विजैसेपुर थाना लहरपुर गंगाराम पुत्र रामदलाल नि० ग्राम सुपौली थाना तम्बौर सुरेन्द्र जायसवाल पुत्र किशोरी लाल नि० दुबई थाना तम्बौर शिवकुमार पुत्र बाबू नि० दुबई थाना तम्बौर धर्मपरिवर्तन करा रहे थे को गिरफ्तार किया गया।

वही धर्मांतरण मामले पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री सीनू मिश्रा का कहना है की सूचना मिली कि ईसाई मिशनरी के द्वारा तंबौर थाना क्षेत्र के दुबई गांव में भोले भाले हिंदुओं को धर्मांतरण के लिए फसाया जा रहा है। मकान और रूपयों का लालच देकर गरीब हिंदुओं को ईसाइयों के द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा है। योगी जी की सरकार है इन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story