×

Sitapur News: सीतापुर से नेपाल ले जाने की फिराक में थे अटॉलिफ्टर चोरी की गई 12 बाईके, हरगांव पुलिस ने दबोचा

Sitapur News: यूपी के सीतापुर मेंदो अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों ही ऑटो लिफ्टरों के पास से पुलिस ने चोरी की गई 12 बाईके बरामद की है।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 23 Dec 2024 3:57 PM IST
Sitapur News ( Pic- Newstrack)
X

Sitapur News ( Pic- Newstrack) 

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में हरगांव थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों ही ऑटो लिफ्टरों के पास से पुलिस ने चोरी की गई 12 बाईके बरामद की है। यह सफलता हरगांव थाना पुलिस को मिली है।

थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर सचिन वाल्मीकि पुत्र कमलेश वाल्मीकि निवासी ग्राम बक्सोहिया थाना हरगांव सीतापुर ललित कुमार पासी पुत्र रामकिशुन पासी निवासी पिपराघुरी थाना हरगांव जनपद सीतापुर को जहांगीराबाद पुलिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे मौके व निशानदेही से कुल 12 अदद चोरी गयी मोटर साइकिलें बरामद हुई है।

अभियुक्तो ने मौके से बरामद हुई मोटरसाइकिल के विषय में पूछताछ में बताया कि यह मो0सा0 हम दोनो नें करीब एक महीने पहले हरगांव रेलवे स्टेशन से चोरी की है। हम लोग पहले रैकी करते हैं फिर मौका पाकर मास्टर चाबी लगाकर ताला खोलकर चोरी कर लेते हैं। हम दोनो मिलकर चोरी करते हैं और चुराई गयी मोटरसाइकिलो को अलग अलग स्थानो पर रखते हैं। चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को नेपाल ले जाकर बेच देते हैं। सभी 12 मोटरसाइकिलों को नेपाल ले जाने के लिए वाहन की तलाश करने निकले थे।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीओ सदर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि हरगांव थाना पुलिस को यह एक बड़ी सफलता मिली है। जिसमें दो अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दोनों ही ऑटो लिफ्टरो के पास से चोरी की गई 12 बाईके बरामद हुई है। दोनों ही ऑटो लिफ्टरो पर आधा दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज हैं और भी उनके आपराधिक मामलों की जानकारी की जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story