Sitapur News: तालगांव थाने में हिस्ट्रीशीटरों की लगी क्लास, अपराध न करने की ली शपथ

Sitapur News: हर माह में दो बार थाने में हाजिरी देने वाले ये अपराधी अब नियमित रूप से थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे ताकि पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रख सके और वे अपराध से दूर रहें।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 5 Nov 2024 5:27 PM GMT
History sheeters at Talgaon police station pleaded not to have committed any crime Took oath
X

तालगांव थाने में हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध न करने की ली शपथ: Photo- Newstrack

Sitapur News: यूपी के सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र में अपराध पर रोक लगाने और अपराधियों को सुधारने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। थाने के इंस्पेक्टर दीपक कुमार राय की मौजूदगी में कई हिस्ट्रीशीटरों ने हाथ उठाकर अपराध न करने की शपथ ली।

इन हिस्ट्रीशीटरों पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन अब उन्हें समाज में शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार राय ने सभी हिस्ट्रीशीटरों को थाने में बुलाकर उनसे शपथ दिलवाई कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं होंगे और भविष्य में पुलिस का सहयोग करेंगे।

हम शपथ लेते हैं कि कभी हम अपराध नहीं करेंगे

हर माह में दो बार थाने में हाजिरी देने वाले ये अपराधी अब नियमित रूप से थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे ताकि पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रख सके और वे अपराध से दूर रहें। इस मौके पर अपराधियों ने शपथ लेते हुए कहा, हम शपथ लेते हैं कि कभी हम अपराध नहीं करेंगे और पुलिस का सहयोग करेंगे। हम हर माह थाने में दो बार हाजिरी देने आएंगे और किसी भी आपराधिक कृत्य में शामिल नहीं होंगे।

इस शपथ के दौरान तालगांव थाने का पूरा स्टाफ भी उपस्थित रहा और उन्होंने इस नई पहल का समर्थन किया। पुलिस का मानना है कि इस कदम से अपराधियों में सुधार आएगा और तालगांव थाना क्षेत्र में अपराध दर में गिरावट होगी। समाज में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story