Sitapur News: महोली में जनपद की पहली मोबाइल गेहूं खरीद, किसानों को मिल रही राहत

Sitapur News: महोली तहसील प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गेहूं की खरीद प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। इस क्रम में जनपद सीतापुर में पहली बार खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद की शुरुआत की गई।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 9 April 2025 6:02 PM IST
Sitapur News
X

Sitapur News

Sitapur News: सीतापुर जिले के महोली तहसील प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गेहूं की खरीद प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। इस क्रम में जनपद सीतापुर में पहली बार खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद की शुरुआत की गई। बुधवार को चंद्रा गांव के किसान भूपेंद्र सिंह से 300 कुंतल गेहूं की खरीद की गई, जो कि जनपद की पहली मोबाइल गेहूं खरीद मानी जा रही है।

उपजिलाधिकारी शशि बिंदु द्विवेदी ने बताया कि यह पहल किसानों की सहूलियत के लिए की गई है, ताकि उन्हें क्रय केंद्र तक बार-बार न आना पड़े। अब गेहूं की तौल किसानों के घर या खेत से ही की जा रही है। उन्होंने बताया कि कटाई से पूर्व ही किसानों से संपर्क कर उन्हें इस योजना की जानकारी दी गई थी और उन्हें प्रोत्साहित किया गया था कि वे इस सुविधा का लाभ लें।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में अवकाश के दिनों में भी खरीद केंद्र खुले रहेंगे और पंजीकृत किसान बिना सत्यापन के 100 कुंतल तक गेहूं बेच सकेंगे। इससे किसानों को खरीद प्रक्रिया में हो रही देरी और परेशानी से निजात मिलेगी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शशि बिंदु द्विवेदी, मार्केटिंग इंस्पेक्टर संतोष कुमार, किसान भूपेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा इस पहल को आगे भी अन्य गांवों में विस्तार देने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story