×

Sitapur News: राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में करणी सेना ने धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Sitapur News: गुरुवार को सीतापुर जिला कलेक्ट्रेट में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के मामले में करणी सेना के जिला अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 7 Dec 2023 4:49 PM IST
Karni Sena protested against the murder of the National President in Sitapur and submitted a memorandum to the District Magistrate
X

सीतापुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में करणी सेना ने धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन: Photo- Newstrack

Sitapur News: राजस्थान के उदयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या किए जाने से उपजे तनाव के बाद राजपूत समाज के लोगों द्वारा सभी जगहों पर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए धरना-प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा रहा है।

स्कूटी सवार दो बदमाशों ने सुखदेव सिंह के घर में घुसकर घटना को अंजाम देकर भाग निकले थे। इस घटना में सुखदेव सिंह को चार गोलियां लगीं थी। घटना के बाद उन्हें जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। गैंगस्टर लारेंस विश्नोई ने कुछ महीने पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी।

इस बाबत उन्होंने जयपुर पुलिस को लिखित शिकायत देकर अवगत कराया था। इसमें कहा गया था कि विश्नोई गैंग के गुर्गे संपत नेहरा की तरफ से उन्हें धमकी दी गई है। सुखदेव सिंह की हत्या के बाद लारेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस विश्नोई गैंग का खूंखार गुर्गा रोहित गोदारा बीकानेर जिले के अलूणकरणसर का रहने वाला है। साल 2010 से ही वो जरायम की दुनिया में सक्रिय है।

ज्ञापन देने वालों में करणी सेना के पदाधिकारी

ज्ञापन देने वालों में करणी सेना के पदाधिकारी में वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष सिंह गौर, अवनीश सिंह, श्याम पाल सिंह, अनुभव सिंह आशु, अंशुल सिंह, एडवोकेट विक्रम सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, अतुल सिंह, राघवेंद्र सिंह, अरुण सिंह, महिपाल सिंह, अभिषेक सिंह, अनुज सिंह, सचिन सिंह, अनिकेत सिंह, सभासद आकाश वर्मा, रोहित सिंह, शुभम सिंह, सवर्ण स्वाभिमान मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर सिंह चैहान, अनुज सिंह चैहान, पंकज शुक्ला, नंदकिशोर शुक्ला, एडवोकेट शिवम सिंह, अनिकेत सिंह, पंकज सिंह तोमर, धर्मेंद्र सिंह, कुलदीप शर्मा, दिवाकर शुक्ला, धर्मेंद्र शर्मा, सत्येंद्र सिंह, सुरेश सिंह नयागांव, भूपेंद्र सिंह तोमर, सुबोल सिंह, बृजेश वर्मा, पप्पू सिंह, मोनू सिंह, अखिलेश सिंह, कुलदीप सिंह, उपदेश सिंह, देवेंद्र सिंह, मोहित सिंह आज सैकड़ो की संख्या में क्षत्रिय समाज व करणी सेना संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story