×

Sitapur News: रेउसा में तेज धमाके से दहशत,एक किशोर झुलसा

Sitapur News: धमाके के बाद कस्बा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन के दौरान घर की छत पर पटाखा बनाने की सामग्री बरामद की गई।

Sami Ahmed
Published on: 5 April 2025 9:35 PM IST
Sitapur News: रेउसा में तेज धमाके से दहशत,एक किशोर झुलसा
X

Sitapur News

Sitapur News: सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र के कस्बा रेउसा निवासी अजमेरी के घर में शनिवार सुबह अचानक एक तेज विस्फोट हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस हादसे में अजमेरी का 13 वर्षीय बेटा आकिब गंभीर रूप से झुलस गया है।

जानकारी के अनुसार, धमाके के तुरंत बाद परिजनों ने मामले को छुपाने का प्रयास किया और आकिब को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रेउसा ले जाने के बजाय बिसवां रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि अजमेरी के घर में लंबे समय से अवैध रूप से गोला पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था। धमाके के बाद कस्बा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन के दौरान घर की छत पर पटाखा बनाने की सामग्री बरामद की गई।

चौंकाने वाली बात यह रही कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद रेउसा पुलिस को तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी। घटना के कई घंटे बाद जब सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल होने लगी, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की।हालांकि, परिजनों की ओर से बताया जा रहा है कि यह कोई धमाका नहीं था, बल्कि घर के चूल्हे पर कचड़ी-पापड़ बनाते समय आकिब के कपड़ों में आग लग गई, जिससे वह झुलस गया।

इस पूरे मामले पर जब थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मामले की सूचना मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है और जांच जारी है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story