×

Sitapur News: सीतापुर में व्यापारियों से लूट, बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

Sitapur News: व्यापारी अपने साथी सहित तीन लोगों के साथ मांगलिक कार्यक्रम से घर वापस आ रहे थे तभी बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 25 Nov 2024 12:03 PM IST
Sitapur News: सीतापुर में व्यापारियों से लूट, बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
X

सीतापुर में व्यापारियों से लूट   (photo: social media )

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया। कनवा खेड़ा गांव के पिरई नदी के पुल के पास यह घटना घटी। जब व्यापारी एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोककर तमंचे के बल पर सोने की चेन और 5000 नकदी लूट ली। इसके बाद बदमाशों ने उनकी स्विफ्ट कार की चाबी भी छीन ली और मौके से फरार हो गए।

इस पूरी वारदात की तस्वीरें पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। वीडियो में साफ देखा गया कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर तेजी से भाग रहे हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि व्यापारी मनोज श्रीवास्तव अपने साथी मोतीलाल सहित तीन लोगों के साथ मांगलिक कार्यक्रम से घर वापस आ रहे थे तभी बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की जांच शुरू

पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्हें तलाशने में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोग पुलिस से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story