×

Sitapur News : सपा की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का बहराइच बवाल को लेकर बड़ा बयान

Sitapur News : यूपी के सीतापुर पहुंची समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने बहराइच की घटना को लेकर योगी सरकार पर कड़ा प्रहार किया।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 14 Oct 2024 9:09 PM IST
Sitapur News : सपा की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का बहराइच बवाल को लेकर बड़ा बयान
X

Sitapur News : यूपी के सीतापुर पहुंची समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने बहराइच की घटना को लेकर योगी सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बहराइच मेरा जिला है और आज तक वहां ऐसी घटना नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन पर विफलता का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि प्रशासन को मूर्ति यात्रा के मार्ग की जानकारी होती है और इसके बावजूद घटना हुई, जिससे साफ है कि प्रशासन वहां नहीं था।

जूही सिंह ने कहा कि बहराइच में टोलियां बनती हैं, जिनमें सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं और यह सुनिश्चित किया जाता है कि शांति बनी रहे। फिर भी, इस बार प्रशासन की गैरमौजूदगी ने हालात बिगाड़ दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर दंगे करवाए, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की जान गई। जूही सिंह ने कहा कि योगी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए छोटी कार्रवाइयों का सहारा ले रही है और जनता को न्याय से वंचित कर रही है।

सपा नेता ने कहा कि बहराइच के लोग भयभीत हैं और घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। वहां इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, जिससे आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उन्होंने सरकार से जवाबदेही की मांग की और कहा कि योगी सरकार का यह दूसरा कार्यकाल है, जबकि केंद्र का तीसरा। अब वक्त आ गया है कि सरकार अपने 'कुकर्मों' का जवाब दे और जनता को बताए कि ऐसी घटना कैसे घटी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हेलमेट पहनकर घूम रहे हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं है। न्याय दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है, और इसे टालना ठीक नहीं है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story