×

Sitapur: गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत, महिला गंभीर घायल

Sitapur: सकरन थाना क्षेत्र के मुरथना गांव निवासी अफरोज अपनी भाभी शाफिकुन को लेकर बिसवां इलाके के बारासिंघा गांव स्थित उनके मायके जा रहा था।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 25 Nov 2024 5:20 PM IST
Sitapur News
X

गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर (न्यूजट्रैक)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सांडा-बिसवां मुख्य मार्ग पर हुई, जब गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार चार लोगों में से दो बच्चे और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सकरन थाना क्षेत्र के मुरथना गांव निवासी अफरोज अपनी भाभी शाफिकुन को लेकर बिसवां इलाके के बारासिंघा गांव स्थित उनके मायके जा रहा था। बाइक पर सभी उनके साथ उसके दो बच्चे अनस 6 वर्ष उसका भाई अट्टू 3 वर्ष भी सवार थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ओवरलोड ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक और दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ बिसवां सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और घायल महिला का इलाज कराया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, ट्रक और उसके चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

ओवरलोड ट्रकों पर सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर ओवरलोड वाहनों और यातायात नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही और उन पर कार्रवाई की कमी से आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story