×

Sitapur News: किसान की हत्या से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Sitapur News: सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र में किसान की हत्या को लेकर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया, जिससे यातायात बाधित हो गया।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 24 Feb 2025 6:42 PM IST
Sitapur News: किसान की हत्या से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
X

Sitapur News: सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र में किसान की हत्या को लेकर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया, जिससे यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

क्या है पूरा मामला

मृतक की पत्नी गायत्री ने बताया कि 23 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 3 बजे उनके पति खेत में काम कर रहे थे। तभी नटपुरवा मजरा फतेहपुर सरैया गांव के धर्मेंद्र, रीता, रिंकू, पिंकू और लवकुश पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने पहले उनके पति को नशीला पदार्थ पिलाया, फिर जबरन अपने गांव ले जाकर बुरी तरह पीटा। गंभीर हालत में किसान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने इंसाफ की मांग करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मिश्रिख दीपक कुमार ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story