TRENDING TAGS :
Sitapur News: पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बाबा शिवानंद सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
Sitapur News:पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या 8 मार्च को हुई थी। इसके बाद से लगातार पुलिस अलग-अलग एंगल पर केस केस के खुलासे को लेकर जांच पड़ताल कर रही थी।
पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड में पुलिस ने बाबा शिवानंद सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में पुलिस ने पत्रकार हत्याकांड का खुलासा करते हुए बाबा शिवानंद सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाबा शिवानंद ने मृतक पत्रकार की चार लाख सुपारी देकर शूटरों से हत्या कराई। बाबा सहित तीनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 32 हजार की नगदी मोबाइल फोन बरामद किया है।
गोली मारकर हत्या की गई थी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की
आपको बता दें कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े चार गोली मारकर हत्या की गई थी हत्या के बाद एसपी चक्रेश मिश्रा ने खुलासे के लिए आधा दर्जन से अधिक टीमों को लगा रखा था। पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या 8 मार्च को हुई थी। इसके बाद से लगातार पुलिस अलग-अलग एंगल पर केस केस के खुलासे को लेकर जांच पड़ताल कर रही थी। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई बाबा शिवानंद के मंदिर में पूजा पाठ करने जाता था। वहीं से बाबा से मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की जान पहचान हुई। बाबा शिवानंद अपने आश्रम में एक नाबालिक बच्चों के साथ को कुकर्म करता था।
मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई इस मामले को उजागर करना चाहते थे इसी को लेकर बाबा टेंशन में रहता था। इसके बाद बाबा ने मृतक पत्रकार की सुपारी दी और उसकी हत्या कर दी। बाबा शिवानंद नहीं चाहता था कि उसके कुक्रत्य समाज के सामने आए। इसी डर में बाबा ने शूटरों से पत्रकार की हत्या कराई। वही इस मामले में अभी पत्रकार की हत्या करने वाले दोनों शूटर फरार हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 6 टीम में लगा रखी हैं।
इस हत्याकांड पर एसपी चक्रेश मिश्रा का कहना है थाना महोली में 8 मार्च को एक घटना हुई थी जिसमें पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई का मर्डर हुआ था पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसके खुलासे के क्रम में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विकास राठौड़ उर्फ शिवानंद बाबा है दो अन्य व्यक्ति उनका नाम असलम गाजी और निर्मल सिंह गिरफ्तार किया गया है। जो विकास राठौड़ है कारेदेव मंदिर महोली में तंत्र-मंत्र और ज्योतिष का कार्य करता था और वहां पर रहता था इसके द्वारा जब राघवेंद्र से जान पहचान इसकी अच्छी थी उनका रोज का मिलना जुलना था। इसी क्रम में शिवानंद है इसके द्वारा मंदिर में रहने वाली नाबालिक कुछ बच्चे थे उनके साथ में दुष्कर्म किया जा रहा था।
यह बात की जानकारी राघवेंद्र को हो गई थी तो उन्होंने इस कृत्य को उजागर करने की बात कही थी इसी बात को लेकर उजागर ना हो जाए इस भय से इसके द्वारा यह प्लान बनाया गया निर्मल सिंह और असलम गाजी इनको संपर्क किया गया। क्योंकि यह स्मॉल टाइप क्रिमिनल्स है तो उनके द्वारा आगे जो एक पेशेवर क्रिमिनल का गैंग है। उनसे उनका संपर्क कराया गया है उसे 4 लाख रुपए बाबा शिवानंद ने इन लोगों को दिए हैं । उन चार लाख रुपए में से 1 लाख रुपए निर्मल और असलम के पास गए हैं और 3 लाख आगे दिए गए हैं। पेशेवर क्रिमिनल को जिनकी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा की इस घटना को किया गया सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान आइडेंटिफिकेशन किया गया है। शूटर के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीमे लगाई गई है पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी।