Sitapur: चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, महिला सहित 4 शातिर चोर गिरफ्तार

Sitapur News: पुलिस ने चोरों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से लाखों के जेवरात नगदी दो बाइक तमंचा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 13 Feb 2024 10:33 AM GMT
Sitapur News
X

Sitapur News (Pic:Newstrack)

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में स्वाट टीम व बिसवां पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से लाखों के जेवरात नगदी दो बाइक तमंचा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया जनपद सीतापुर की स्वाट टीम द्वारा तथा थाना बिसवां पुलिस की टीम के द्वारा एक चोरों के गिरोह को पकड़ा गया है।

इसमें 4 व्यक्ति इनका नाम पंकज राजकुमार, चेतराम तथा एक महिला शामिल है। इन सभी लोगों को आज गिरफ्तार किया गया। तो उनसे पूछताछ में अभी तक तीन घटनाओं का खुलासा हुआ है। जिसमें से एक घटना थाना बिसवां के अंतर्गत हुयी जिसमें यह चारों लोग इनमें से एक चौकीदार है।

इन लोगों के द्वारा दरवाजा खोला गया तथा बाकी तीनों लोगों के द्वारा चोरी की घटना को किया गया था। वहां से एक बैटारा कुछ सफेद धातु की जेवर तथा इसके अलावा एक 4 हजार 3 सौ 50 रुपए नगदी। इतना सामान चोरी हुआ था जिसको आज उनके पास से बरामद किया गया है। इसी क्रम मे सकरन व रेउसा मे कुछ घटनाएं घटित की गई थी।इस गैंग के द्वारा पहले चौकीदार से संपर्क करके उसको हनी ट्रैप के द्वारा अपने गिरोह में शामिल किया गया और उसके बाद में चौकीदार ने स्कूल का दरवाजा खोला। इसके बाद चोरी की घटना की गई।चौकीदार ने सुबह मीडिया में तथा पुलिस को गलत जानकारी दी कि उसको बंधक बनाकर डकैती की घटना हुई है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story