×

Sitapur News: पुलिस का फूल मालाओं से हुआ स्वागत, ऑपरेशन मुस्कान के तहत तीन वर्षीय कार्तिक को खोज निकाला

Sitapur News: 27 दिसंबर 2024 को कार्तिक गुलजार शाह मेला बिसवां गया था जहां शाम के समय खरीदारी कर रहा था तभी वह अचानक लापता हो गया था।

Sami Ahmed
Published on: 29 March 2025 5:09 PM IST
Police search three-year-old Kartik under Operation Muskan
X

पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत तीन वर्षीय कार्तिक को खोज निकाला (Photo- Social Media)

Sitapur News: यूपी के सीतापुर मे ऑपरेशन मुस्कान के तहत एसपी चक्रेश मिश्रा द्वारा बनाई गई पुलिस टीमें जैसे ही आंध्र और नासिक से बिसवां कस्बे में पहुंची तो नजारा कुछ अलग ही था। आम जन मानस ने एसपी चक्रेश मिश्रा सहित बच्चों को बरामद करने वाली दोनों टीमों का ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। इतना ही नहीं बिसवा कोतवाल टीपी सिंह सहित 3 साल के मासूम कार्तिक को बरामद करने वाली टीम को फूल मालाओं से लाद दिया। बिसवां कोतवाली पुलिस व कोतवाल टीपी सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी भांगड़े पर थिरकते नजर आए।

पुलिस कर्मियों की गोद में बच्चा था और बच्चे को फूल माला पहनाकर मंदिर में ले जाया गया। जहां उसे दर्शन कराए गए। खुशी का नजारा इस कदर था की पूरी बिसवां कोतवाली पुलिस को कस्बे वासियों ने फूल मालाओं से लादकर उनकी प्रशंसा की।


मेला से गायब हुआ था बच्चा

बता दें कि 27 दिसंबर 2024 को कार्तिक गुलजार शाह मेला बिसवां गया था जहां शाम के समय खरीदारी कर रहा था तभी वह अचानक लापता हो गया था। सूचना के बाद बिसवां कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एसपी चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया और बच्चों को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद दोनों ही टीमें एक आंध्र प्रदेश और एक नासिक गई थी। इसके बाद तीन वर्षीय बालक कार्तिक को पुलिस ने सकुशल बरामद किया। जिसके बाद नागरिकों ने पुलिस का जोरदार स्वागत किया।

दिनांक 27 दिसंबर 2024 को प्रेम मौर्य नि0 मो0 सेठगंज थाना कोतवाली बिसवां जनपद सीतापुर द्वारा सूचना दी गयी थी कि उनका 03 वर्षीय पुत्र कार्तिक मौर्य अपनी माता व परिजन के साथ गुलजारशाह मेला बिसवां गया था। जहां करीब 5.00 बजे सायं सामान की खरीदारी करते समय वह अचानक लापता हो गया। उक्त सूचना के आधार पर थाना बिसवां पर मु0अ0सं0 562/2024 धारा 137(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम का गठन कर बालक की शीघ्र एवं सकुशल बरामदगी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम व जनपद सीतापुर की सर्विलांस टीम द्वारा सम्यक साक्ष्यों का परिशीलन किया जा रहा था कि जनपद हरदोई से बच्चे के बारे में उल्लेखनीय जानकारी प्रकाश में आई तथा जनपद हरदोई के थाना अतरौली के बच्चे की चोरी कर तेलांगना राज्य में बेचे जाने की बात प्रकाश में आयी और वहां के चोरी गये बच्चे की बरामदगी की गयी।

हरदोई से प्राप्त सूचना के आधार पर हरदोई में जाकर पूछताछ के क्रम में बालक कार्तिक मौर्य के विषय में कुछ जानकारी हासिल हुई जिसके आधार पर दिनांक 19.03.2025 को तत्काल थाना कोतवाली बिसवां से एक टीम उ0नि0 अतुल कुमार वर्मा के नेतृत्व मे जरिये एरोप्लेन (आंध्र प्रदेश) के विशाखापट्टनम रवाना किया गया इस बीच सर्विलांस टीम से उल्लेखनीय जानकारी प्राप्त हुई कि कार्तिक मौर्य से संबंधित अभियुक्त (महाराष्ट्र) के नासिक जिले में होने के पुख्ता सबूत मिले हैं।


उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली बिसवां से एक दूसरी टीम उ0नि0 सुधाकर सिंह के नेतृत्व में दिनांक 21.03.2025 को रवाना होकर नासिक पहुँचने पर और वहां तलाश करने पर उक्त अभियुक्तो के बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त अभियुक्तगण विशाखापट्टनम(आन्ध्र प्रदेश) जा रहे हैं कि टीम द्वारा पीछा करते हुए विशाखापट्टनम पहुंची लेकिन लोकेशन ट्रेस न हो पाने के कारण कोई उल्लेखनीय जानकारी नही प्राप्त हो सकी, पुनः जनपद सीतापुर की सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से राजमुंद्री (आन्ध्र प्रदेश) में बालक कार्तिक मौर्य से संबंधित अभियुक्तों की होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसपर रवानाशुदा दोनो टीमों के संयुक्त प्रयास से राजमुंद्री (आन्ध्र प्रदेश) जहां अबोध 03 वर्षीय बालक कार्तिक मौर्य से संबंधित अभियुक्तों की जानकारी प्राप्त हुई और टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से उक्त श्रीमती ज्योती पत्नी रामबाबू उर्फ कुमार, राजमुंद्री ईस्ट गोदावरी के घर पर बरामदगी हेतु तलाश करायी गयी तो घर पर ताला बंद था इसलिए टीम को लगातार 03 दिन व रात घर के पास ही नजर बनाये रखी। किंतु श्रीमती ज्योति पत्नी रामबाबू उर्फ कुमार निवासी राजमुंद्री ईस्ट गोदावरी को पुलिस की आहट/मौजूदगी होने पर अपने स्वयं के बच्चों व बालक कार्तिक मौर्य को अपने दूर के रिश्तेदार निवासी कान्तामौरू विशाखापटनम (आन्ध्र प्रदेश) के यहां यह कहकर कि दो–चार दिन हमारे बच्चो को आप अपने घर रखिये उसे आवश्यक कार्य हेतु हैदराबाद जाना है, छोड़कर चली गई थी। उक्त कार्यवाही के दौरान भाषा की समस्या के कारण स्थानीय व्यक्ति अशोक की मदद से बालक कार्तिक मौर्य को खोज निकालने में सफल रहे।

बालक कार्तिक मौर्य की बरामदगी की सूचना जैसे परिवारीजनो व कस्बा बिसवां में लोगो पता चली तो परिवारीनज व बिसवां के लोगो में खुशी की लहर दौड गयी जिसमें बिसवां के व्यापारी, अधिवक्ता संघ, पत्रकार बंधु व बिसवां के तमाम सम्मानितजन द्वारा बरामदगी करने वाली टीम का माला, फूल व गाजे बाजे से साथ बडा चौराहा कस्बा बिसवां पर स्वागत किया गया। पूरे क्षेत्र में लोगो द्वारा पुलिस के कार्यो की भूरि-भूरि- प्रशंसा की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story