×

Sitapur News: प्रवीण तोगड़िया बोले, बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति काफी बुरी है

Sitapur News: हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर बड़ा बयान दिया। प्रवीण तोगड़िया बोले बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति बुरी है जैसे इसराइल दुनिया में कोई यहूदियों का नाम लेता है वहां जाकर मारकर गिरा देता है।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 12 Dec 2024 9:39 PM IST
Praveen Togadia says Situation of Hindus in Bangladesh is very bad International Hindu Parishad
X

प्रवीण तोगड़िया बोले, बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति काफी बुरी है अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद: Photo- Newstrack

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले को लेकर जगह-जगह पहुंचे और लोगों से कुंभ मेले में ज्यादा से ज्यादा अपील की। इस दौरान हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर स्वागत भी किया।

बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति बुरी- प्रवीण तोगड़िया

वही हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर बड़ा बयान दिया। प्रवीण तोगड़िया बोले बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति बुरी है जैसे इसराइल दुनिया में कोई यहूदियों का नाम लेता है वहां जाकर मारकर गिरा देता है। इजरायल ईरान में भी जाकर मारता है । भारत सरकार दुनिया भर के हिंदुओं के नैतिक सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है। मेरा विश्वास है नरेंद्र भाई राजनाथ सिंह अमित भाई तीनों मिलकर कदम उठाकर बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा करेंगे।

गांव गांव में हनुमान चालीसा चलाओ- प्रवीण तोगड़िया

प्रवीण तोगड़िया का राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़े चौराहे पर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अमर नगर गए। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि गांव गांव में हनुमान चालीसा चलाओ। हनुमान चालीसा केंद्र के द्वारा गांव के हिंदुओं के सुख समृद्धि और सम्मान के लिए काम करो। श्री तोगड़िया ने कहा कि 2025 में तीर्थराज प्रयागराज में कुंभ है।

यहां आने वाले करोड़ों लोगों के लिए उनके खाने, रहने, कंबल, शुगर, बीपी आदि की दवाओं की व्यवस्था राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा की जाएगी। वहीं दो दिन रुकने वालों के लिए उन्हें हिन्दू हेल्प लाइन डॉट इन पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से राम मंदिर का मामला योगी जी ने निपटाया है। उस तरह से संभल की मस्जिद का मामला निपटा देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि अगले 50 साल में भारत का भी बांग्लादेश वाला हाल होगा। इस अवसर पर भारी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story