×

Sitapur News: बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न, 41 उम्मीदवारों ने किया आवेदन

Sitapur News: चुनाव अधिकारियों ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच और सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। अब भाजपा के निर्देशानुसार अगली प्रक्रिया के तहत जल्द ही जिला अध्यक्ष पद के लिए चुने गए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 8 Jan 2025 7:54 PM IST
बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न, 41 उम्मीदवारों ने किया आवेदन
X

बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न, 41 उम्मीदवारों ने किया आवेदन (Photo: Social Media)

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। जिला अध्यक्ष पद के लिए कुल 41 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। जिनमें से 36 के नामांकन पत्रों को स्वीकार कर लिया गया। साथ ही, प्रांतीय परिषद के लिए 17 नामांकन भी स्वीकार किए गए हैं।

भाजपा संगठन पर्व के तहत पूरे देश में संगठनात्मक प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में सीतापुर में भी जिला और प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान भाजपा चुनाव पर्यवेक्षक सुभाष यदुवंश, जिला चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता, और सह चुनाव अधिकारी सुधाकर शुक्ला ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि नामांकन प्रक्रिया के बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच और सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। अब भाजपा के निर्देशानुसार अगली प्रक्रिया के तहत जल्द ही जिला अध्यक्ष पद के लिए चुने गए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी।

यह भी गौर करने योग्य है कि संगठन पर्व के दौरान भाजपा देशभर में नए पदाधिकारियों का चयन कर रही है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत पार्टी के अंदर लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। सीतापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच इस चुनाव प्रक्रिया को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

भाजपा के इस आंतरिक चुनाव ने स्थानीय स्तर पर सक्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं को संगठन में अपनी भूमिका मजबूत करने का अवसर प्रदान किया है। अब सभी को पार्टी की ओर से अंतिम घोषणा का इंतजार है, जिससे नए जिला अध्यक्ष के नाम का पता चलेगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story