×

Sitapur News: बोरे में मिली महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में फैली सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त

Sitapur News: रामपुर-मथुरा थाना क्षेत्र के सेतराम गांव के पास रविवार सुबह लोगों की नजर एक बोरे पर पड़ी। जब लोगों ने बोरे के करीब जाकर देखा तो उसमें एक महिला की लाश भरी हुई थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 30 March 2025 11:45 AM IST (Updated on: 30 March 2025 11:51 AM IST)
sitapur news
X
sitapur news

Sitapur News: जिले के रामपुर-मथुरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बोरे में एक महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के गर्दन और शरीर पर घाव के निशान मिले हैं। पुलिस महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों ने महिला की हत्या के बाद शव को यहां फेंकने की आशंका जतायी है।

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर-मथुरा थाना क्षेत्र के सेतराम गांव के पास रविवार सुबह लोगों की नजर एक बोरे पर पड़ी। जब लोगों ने बोरे के करीब जाकर देखा तो उसमें एक महिला की लाश भरी हुई थी। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। महिला के शरीर और गर्दन का घाव के निशान मिले हैं। महिला की उम्र करीब 55 साल बतायी जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने महिला की तस्वीरें आसपास के थानों में भेज दिया है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी महिला की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। वहीं ग्रामीणों को यह अंदेशा है कि महिला की हत्या कहीं और की गयी है और शव को बोरे में बंद कर यहां फेंक दिया गया है। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इाईवे किनारे बोरे में महिला की मिली लाश के पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला की गर्दन पर घाव हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्यों को संकलित किया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story