×

Sitapur News: एटीएम लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक को लगी गोली

Sitapur News: एटीएम लूट कांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा गया है।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 21 Jun 2024 3:51 PM IST
Sitapur News
X
पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार अभियुक्त (Pic:Newstrack)

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में एटीएम लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक शातिर लुटेरे के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके अलावा दो अन्य लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसओजी व थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी से संबंधित अभियोगो में प्रकाश में आये 03 शातिर अपराधियों शाबेज पुत्र गफ्फूर निवासी बेगीनाजर थाना गंगोह जिला सहारनपुर कामिल पुत्र सेपा उर्फ शरीफ नि0 ग्राम मवी थाना कैराना जनपद शामली इमामुद्दीन उर्फ मामू पुत्र भग्गू निवासी ग्राम रमुआपुर थाना हरदी जनपद बहराइच को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस द्वारा कुल 4,29,000 (चार लाख उन्तीस हजार) रुपये नकद, एक अदद एटीएम मशीन (क्षतिग्रस्त), एक अदद पिकअप वाहन UP 34 T 8964, एक अदद पट्टा, दो सब्बल, एक कुल्हाडी, एक हथौडी, एक छैनी, एक प्लास, दो अदद टार्च, व 02 अदद मोबाइल दो अदद तमंचा 315 बोर मय 03 अदद खोखा कारतूस व 05 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। अभियुक्तगण उपरोक्त का एक बड़ा गिरोह है, जो दिन में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में निकल कर रैकी कर लूट/चोरी/नकबजनी जैसी घटनाएं कारित करते हैं। आरोपी थाना लहरपुर क्षेत्र अतंर्गत एटीएम चोरी एवम् थाना सदरपुर व रेउसा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे। गिरफ्तार आरोपी शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं।

एसओजी व थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रान्तर्गत तम्बौर रोड पर गंगादीनपुरवा के पास से तेजी से जा रही पिकअप से जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, तो इस गैंग के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान 01 अभियुक्त घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। घायल अभियुक्त की पहचान शाबेज पुत्र गफ्फूर निवासी बेगीनाजर थाना गंगोह जिला सहारनपुर के रुप में हुई है।

आरोपी के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा कुल 1,91,000/- रुपये नकदी (एक लाख इक्यानवे हजार रुपये) बरामद हुए हैं। इस दौरान 02 अन्य अभियुक्तों 1.कामिल पुत्र सेपा उर्फ शरीफ नि0 ग्राम मवी थाना कैराना जनपद शामली 2.इमामुद्दीन उर्फ मामू पुत्र भग्गू निवासी ग्राम रमुआपुर थाना हरदी जनपद बहराईच को कॉम्बिंग के पश्चात गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त कामिल से एक देशी तंमचा 315 बोर,03 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,01 अदद खोखा कारतूस एवम् कुल 1,53,000/- (एक लाख तिरेपन हजार रुपये) बरामद हुए तथा अभियुक्त इमामुद्दीन से कुल 85,000/- (पचासी हजार रुपये) बरामद हुए हैं।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story