×

Lakhimpur Kheri News : Reel का शौक बना काल, शूटिंग के वक्त ट्रेन से कटकर तीन की मौत

Lakhimpur Kheri News : ओयल-लखीमपुर खीरी रेल ट्रैक पर बने पुल पर रील बनाते समय चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 11 Sept 2024 12:34 PM IST (Updated on: 11 Sept 2024 8:46 PM IST)
sitapur news
X

सीतापुर में रेलवे ट्रैक पर शूटिंग के वक्त ट्रेन से कटकर तीन की मौत (न्यूजट्रैक)

Lakhimpur Kheri News : प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां रील बनाने का शौक एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ गया। ओयल-लखीमपुर खीरी रेल ट्रैक पर बने पुल पर रील बनाते समय चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में कोहराम मच गया है।

सिर्फ रील बनाने वाला व्यक्ति जिंदा बचा

मिली जानकारी के अनुसार, लहरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेख टोला में रहने वाले रहमान अंसारी के पुत्र मोहम्मद अहमद (26), मोहम्मद अहमद की पत्नी आयशा (24) अपने दो साल के बेटे अब्दुल्ला (2) को लेकर ओयल-लखीमपुर खीरी रेल ट्रैक पर बने पुल पर रील बना रहे थे। जब मोहम्मद अहमद उनकी पत्नी बेटे के साथ रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे, तब उनके साथ एक और व्यक्ति मौजूद था, जोकि कैमरे से वीडियो का बना रहा था। जब रेलवे ट्रैक पर परिवार के चारों सदस्य रील बना रहे थे। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ गयी।

जब तक सभी कुछ समझ पाते तब तक तीनों तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में मोहम्मद अहमद, उसकी पत्नी आयशा और दो साल के बेटे अब्दुल्ला की मौत हो गयी। वहीं रील बना रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद इलाके में मातम का माहौल है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story