×

Sitapur News: तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, बर्तन व्यवसाई सहित दो की मौत

Sitapur News: बर्तन व्यापारी रंजीत ई-रिक्शा से बर्तन लेकर अपनी दुकान जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।

Sami Ahmed
Published on: 27 March 2025 3:40 PM IST
Sitapur News: तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, बर्तन व्यवसाई सहित दो की मौत
X

Sitapur News: यूपी के सीतापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना रेउसा थाना क्षेत्र के कांता पुरवा गांव के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक सहित बर्तन व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई।

व्यापारी बर्तन लेकर जा रहा था दुकान

जानकारी के अनुसार, कौव्वा खेरा थाना सांडा निवासी बर्तन व्यापारी रंजीत (18) पुत्र कमलेश ई-रिक्शा से बर्तन लेकर अपनी दुकान जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही रंजीत और ई-रिक्शा चालक जिया लाल (42) पुत्र राम राज की मौत हो गई।


पुलिस ने ट्रक किया जब्त, आगे की कार्रवाई जारी

सूचना मिलते ही रेउसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेउसा थाना अध्यक्ष हनुमंत तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story