TRENDING TAGS :
Sitapur News: ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक ऑटो पर पलटा, दो की मौत, महिला घायल
Sitapur News: सूचना मिलते ही एसडीएम सदर अभिनव यादव और तहसीलदार सदर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चार जेसीबी मशीनों की मदद से गन्ने को हटवाकर शवों को बाहर निकाला।
ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक ऑटो पर पलटा (photo: social media )
Sitapur News: यूपी के सीतापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक एक ऑटो (ई-रिक्शा) पर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हरगांव थाना क्षेत्र के बेनीवाइजपुर गांव निवासी श्रवण (30 वर्ष) और उनके ताऊ घुरू (90 वर्ष) ई-रिक्शा से हरगांव आ रहे थे। शनिवार दोपहर जब वे वापस लौट रहे थे, तभी हरगांव चीनी मिल के लिए गन्ना लेकर जा रहा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा पूरी तरह से दब गया, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई।
सूचना मिलते ही एसडीएम सदर अभिनव यादव और तहसीलदार सदर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चार जेसीबी मशीनों की मदद से गन्ने को हटवाकर शवों को बाहर निकाला। दोनों शवों को सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ओवरलोडिंग बनी मौत की वजह
गौरतलब है कि ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रकों के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, लेकिन परिवहन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। प्रशासन द्वारा ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।