TRENDING TAGS :
Sitapur News: सीतापुर में खेलते समय तालाब में डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत,बत्तख पकड़ने के दौरान हुआ हादसा
Sitapur News: सदरपुर थाना क्षेत्र के देवकलिया गांव में बुधवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ। जिसमें दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
Sitapur News: सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के देवकलिया गांव में बुधवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ। जिसमें दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे गांव के बाहर खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए थे।खेलते हुए बच्चों ने तालाब में तैर रही बत्तखों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया, और वह गहरे पानी में जा गिरा। साथी को बचाने की कोशिश में दूसरा बच्चा भी तालाब में गिर गया। पानी गहरा होने के कारण दोनों बच्चे डूब गए।
आपको बता के सदरपुर थाना क्षेत्र के देवकलिया निवासी इलियास का पांच वर्षीय पुत्र तैमूर अपने रिश्तेदार अर्श पुत्र हाफिज निवासी खानपुर थाना कमलापुर तालाब में डूब गए।घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। दोनों बच्चों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।गांववासियों ने तालाब के आसपास सुरक्षा उपायों की कमी पर चिंता जताई है और प्रशासन से शीघ्र कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।