×

Sitapur News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का नैमिषारण्य दौरा, बिना प्रोटोकॉल किए दर्शन

Sitapur News: डिप्टी सीएम ने सर्वप्रथम मां ललिता देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि व कल्याण की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने काली पीठ और हनुमान गढ़ी में भी माथा टेका।

Sami Ahmed
Report Sami Ahmed
Published on: 8 Feb 2025 4:06 PM IST
Sitapur News
X

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का नैमिषारण्य दौरा (Photo- Social Media)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को अचानक सीतापुर के नैमिषारण्य पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ गुपचुप तरीके से धार्मिक स्थलों के दर्शन किए। उनके इस दौरे में कोई विशेष प्रोटोकॉल नहीं था, जिससे स्थानीय लोग और श्रद्धालु भी चकित रह गए।

डिप्टी सीएम ने प्रदेश की समृद्धि व कल्याण की प्रार्थना की

डिप्टी सीएम ने सर्वप्रथम मां ललिता देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि व कल्याण की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने काली पीठ और हनुमान गढ़ी में भी माथा टेका। बताया जा रहा है कि उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से दर्शन किए और मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

नैमिषारण्य, जिसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, में डिप्टी सीएम का इस तरह बिना शोर-शराबे के पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन को भी उनके आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी, जिससे उनकी यात्रा काफी गोपनीय रही।


लोगों ने बृजेश पाठक से की मुलाकात

दर्शन के बाद बृजेश पाठक ने संतों से मुलाकात की और धर्म व समाज पर चर्चा की। स्थानीय लोगों ने भी उनसे मिलकर अपनी समस्याओं को साझा किया। उनके इस सादगी भरे दौरे को लेकर आम जनता में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम का यह दौरा पूरी तरह व्यक्तिगत था और उन्होंने इसे पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न किया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story