×

Sitapur News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या, तीन गिरफ्तार

Sitapur News: अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक संजय वर्मा की पत्नी नेहा के संबंध गांव के बादशाह आलम पुत्र मो0 अमीन के साथ काफी समय से थे।

Sami Ahmed
Published on: 6 March 2025 1:55 PM IST
Sitapur News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या, तीन गिरफ्तार
X

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, तीन गिरफ्तार   (photo: social media )

Sitapur News: पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा थाना मानपुर अंतर्गत नसीरपुर देवकलिया निवासी गुमशुदा युवक का शव जनपद बाराबंकी में मिलने की घटना पर टीमों का गठन कर गहनतापूर्वक विस्तृत जांच/ प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर संलिप्तों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था।

क्षेत्राधिकारी बिसवां सतीश चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा संकलित साक्ष्यों के आधार पर संलिप्त अभियुक्तों बादशाह आलम पुत्र मो0 अमीन निवासी ग्राम नसीरपुर देवकलिया थाना मानपुर जनपद सीतापुर मोहित वर्मा पुत्र शिवसागर वर्मा निवासी गण ग्राम नसीरपुर देवकलिया थाना मानपुर नेहा पत्नी स्व0 संजय वर्मा निवासी ग्राम नसीरपुर देवकलिया थाना मानपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

मृतक संजय वर्मा की पत्नी नेहा के संबंध

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक संजय वर्मा की पत्नी नेहा के संबंध गांव के बादशाह आलम पुत्र मो0 अमीन के साथ काफी समय से थे। पति संजय वर्मा के विरोध करने पर पत्नी नेहा वर्मा व प्रेमी बादशाह आलम ने अपने साथी मोहित पुत्र शिवसागर वर्मा व रवि पुत्र अज्ञात निवासी जनपद फतेहपुर को एक लाख रुपये का लालच देकर चाकू से गला काटकर दिनांक 26.02.2025 को मृतक संजय वर्मा की हत्या कर शव शारदा नहर में बिसवां के पास पुरैनी पुल के निकट नहर के पानी में फेक दिया। गाँव में किसी को इस घटना का शक न हो थाना मानपुर आकर मृतक की पत्नी नेहा वर्मा ने मृतक के गुम हो जाने के सम्बन्ध में दिनांक 27.02.2025 को गुमशुदगी पंजीकृत करायी।

मृतक का शव शारदा नहर में मिला

इसके पश्चात जनपद बाराबंकी के थाना बड्डूपुर क्षेत्र में निकलने वाली शारदा नहर में दिनांक 03.03.2025 को जब मृतक का शव मिला तो मृतक के भाई सोनेलाल द्वारा शव की शिनाख्त अपने भाई के रुप में की। उसके गले पर गंभीर जख्म था। विवेचना तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी नेहा वर्मा के द्वारा अपने प्रेमी साथी बादशाह आलम के साथ मिलकर गाँव के मोहित व उसके साथी रवी को एक लाख रुपये का लालच देकर संजय वर्मा की हत्या कराई गयी।

अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अदद चाकू आलाकत्ल व मोटरसाईकिल टीवीएस राईडर नं0 यूपी 71 बीई 8340 बरामद हुआ है। पंजीकृत अभियोग में नियमानुसार धारा 61(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story