×

मोमबत्ती गिरने से लगी भीषण आग, 6 बच्चों की जिंदा जलने से मौत

Admin
Published on: 29 April 2016 12:38 PM IST
मोमबत्ती गिरने से लगी भीषण आग, 6 बच्चों की जिंदा जलने से मौत
X

बरेलीः शुक्रवार की सुबह 5 बजे थाना किला छावनी के एक घर में आग लग गई। इसमें 5 बच्‍चे समेत 6 लोगों की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जलती मोमबत्‍ती के गि‍र जाने से हादसा हुआ है

कैसे हुआ हादसा?

-थाना किला क्षेत्र छावनी काली धाम मंदिर के पास राजू कश्यप का घर है।

-घर वाले पीलीभीत शादी में गए हुए थे।

-घर में मोमबत्ती जला कर छोड़ गए थे।

-मोमबत्ती गिरने से घर में आग लग गई।

-इसमें सलोनी (17), संजना (15), भूरी (10), दुर्गा (8), महिमा (9), देवु उर्फ देव (7) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें...शादी वाले घर में फटा छोटा गैस सिलेंडर, 5 बच्चों समेत 7 की मौत,15 झुलसे



Admin

Admin

Next Story